Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी बैंक ऑफ इंडिया म्‍यूचुअल फंड (Bank of India Mutual Fund) ने हाइब्रिड कैटेगरी में नया मल्‍टी एसेट एलोकेशन फंड लॉन्च किया है. कंपनी ने नए फंड (NFO) बैंक ऑफ इंडिया मल्‍टी एसेट एलोकेशन फंड (Bank of India Multi Asset Allocation Fund) का सब्सक्रिप्‍शन 7 फरवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक खुला रहेगा. इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करने वाली यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि मीडियम टू लॉन्‍ग टर्म में वेल्‍थ क्रिएशन में यह स्‍कीम मददगार हो सकती है. 

₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसेट मैनेजमेंट कंपनी बैंक ऑफ इंडिया म्‍यूचुअल फंड के मुताबिक, बैंक ऑफ इंडिया मल्‍टी एसेट एलोकेशन फंड में मिनिमम 5000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्‍कीम में अलॉटमेंट की तारीख से 12 महीने के भीतर निवेश का 10 फीसदी से ज्‍यादा यूनिट रिडम्‍प्‍शन पर  फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. एनएफओ का बेंचमार्क NIFTY Composite Debt Index (50), NIFTY 500 TRI (38), Domestic Price of Gold (13) है. इस स्‍कीम के फंड मैनेजर आलोक सिंह और मिथरेम भरूचा हैं. 

कौन कर सकता है निवेश 

एसेट मैनजमेंट कंपनी का कहना है कि यह स्‍कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्‍शन है, जो मीडियम टू लॉन्‍ग टर्म में वेल्‍थ क्रिएशन चाहते हैं. इस स्‍कीम में निवेशकों को इक्विटी, इक्विटी से जुड़ी सिक्‍युरिटीज, डेट एवं मनी मार्केट इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स और गोल्‍ड ईटीएफ में निवेश का मौका मिलेगा. 

हाइब्रिड म्‍यूचुअल फंड्स में फंड हाउस निवेशकों का पैसा इक्विटी और डेट दोनों तरह के एसेट क्‍लास में लगाती हैं. प्‍योर इक्विटी स्‍कीम के मुकाबले इसमें रिस्‍क कम रहता है. हाइब्रिड म्‍यूचुअल फंड्स में भी अलग-अलग कैटेगरी है. इनमें एग्रेसिव हाइब्रिड, कंजर्वेटिव हाइब्रिड, बैलेंस्ड हाइब्रिड, डायनेमिक एसेट एलोकेशन या बैलेंस्ड एडवांटेज, मल्टी एसेट एलोकेशन, आर्बिट्राज और इक्विटी सेविंग स्कीम्‍स शामिल हैं. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ NFO की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)