₹100 की SIP से शुरू कर सकते हैं निवेश, खुल गई MF की नई स्कीम; 12 अक्टूबर तक मौका
Bandhan Mutual Fund NFO: बंधन म्यूचुअल फंड हाइब्रिड सेगमेंट में नया एग्रेसिव हाइब्रिड फंड (NFO) लेकर आया है. फंड हाउस के एनएफओ Bandhan Retirement Fund का सब्सक्रिप्शन 28 सितंबर से खुल गया है.
Bandhan Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड हाउस बंधन म्यूचुअल फंड (Bandhan Mutual Fund) ने हाइब्रिड सेगमेंट में नया अग्रेसिव हाइब्रिड फंड (NFO) लॉन्च किया है. फंड हाउस के एनएफओ बंधन रिटायरमेंट फंड (Bandhan Retirement Fund) का सब्सक्रिप्शन 28 सितंबर से खुल गया है. इस स्कीम में निवेशक 12 अक्टूबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. यह एक ओपन एंडेड स्कीम्स (Open ended scheme) है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन खासकर रिटायरमेंट फंड बनाने में यह स्कीम मददगार हो सकती है.
₹100 की SIP से शुरू करें निवेश
बंधन म्यूचुअल फंड के मुताबिक, Bandhan Retirement Fund में मिनिमम 1,000 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू कर सकते हैं. SIP की बात करें, तो मिनिमम 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश शुरू किया जा सकता है. बंधन रिटायरमेंट फंड का बेंचमार्क CRISIL Hybrid 50+50 Moderate Index है. इस स्कीम में एग्जिट लोड नहीं होगा. हालांकि, 5 साल या रिटायरमेंट की उम्र तक का लॉक-इन पीरियड है. विरज कुलकर्णी स्कीम के फंड मैनेजर हैं.
कौन कर सकता है निवेश
म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, लंबी अवधि में इनकम जेनरेट करने या कैपिटल तैयार करने वाले निवेशकों के लिए यह बेहतर स्कीम हो सकती है. यह एक हाइब्रिड स्कीम है और इसमें इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट्स के साथ-साथ डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश का मौका मिलेगा.
एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कहना है कि स्कीम का मकसद लॉन्ग टर्म कैपिटल एप्रीसिएशन/इनकम उपलब्ध करना है. इससे निवेशकों को रिटायरमेंट गोल हालि करने में मदद मिलेगी. हालांकि, स्कीम का लक्ष्य हासिल हो जाएगा, इसकी कोई गारंटी या आश्वासन नहीं है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें