HDFC MF की नई स्कीम, ₹100 से कर सकेंगे निवेश; जानिए NFO की पूरी डीटेल
Mutual Fund NFO: म्यूचुअल फंड हाउस HDFC म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में कंजम्प्शन थीम पर नया थिमैटिक फंड लेकर आया है. HDFC म्यूचुअल फंड के नई स्कीम HDFC Non-Cyclical Consumer Fund का सब्सक्रिप्शन 23 जून 2023 से खुल रहा है
(Representational)
(Representational)
HDFC MF Schemes: म्यूचुअल फंड हाउस HDFC म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में कंजम्प्शन थीम पर नया थिमैटिक फंड लेकर आया है. HDFC म्यूचुअल फंड के नई स्कीम HDFC Non-Cyclical Consumer Fund का सब्सक्रिप्शन 23 जून 2023 से खुल रहा है और इसमें 7 जुलाई 2023 तक आवेदन किया जा सकता है. यह एक ओपन एंडेड स्कीम्स हैं. यानी, इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्शन करा सकते हैं. फंड हाउस इस स्कीम का निवेश भारत की सभी कंजम्प्शन कैटेगरी की कंपनियों में करेगा. यह NFO कंजम्प्शन इकोसिस्टम में पोर्टफोलियो बनाने का बॉटम-अप अप्रोच अपनाएगा.
₹100 से कर सकते हैं निवेश
HDFC म्यूचुअल फंड के मुताबिक, HDFC Non-Cyclical Consumer Fund में मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें 365 दिन के पहले रिडीम कराने पर 1 फीसदी एक्जिट लोड देना होगा. स्कीम का बेंचमार्क NIFTY India Consumption TRI है. इस स्कीम के फंड मैनेजर अमित सिन्हा हैं.
म्यूचुअल फंड आउस स्कीम का 80 फीसदी आवंटन नॉन-साइक्लिक कंज्यूमर थीम वाले स्टॉक्स में निवेश करेगा. जोकि पोर्टफोलियो के कोर सेक्टर होंगे. इनमें कंज्यूमर गुड्स, कंज्यूमर सर्विसेज, टेलीकॉम, हेल्थकेयर, मीडिया, एंटरटेनमेंट और पब्लिकेशंस शामिल हैं. इस थीम में 500 करोड़ से ज्यादा की मार्केट कैप वाली 300 से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी.
किसे करना चाहिए निवेश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि में वेल्थ या इनकम बनाना चाहते हैं, उनके लिए एक बेहतर ऑप्शन है. स्कीम का निवेश नॉन-साइक्लिक कंज्यूमर थीम पर फोकस के साथ इक्विटी और कंपनियों की इक्विटीज से जुड़ी सिक्युरिटीज में निवेश है. हालांकि, इस बात का कोई आश्वासन या गारंटी नहीं है कि स्कीम का निवेश लक्ष्य हासिल हो जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:09 PM IST