HDFC MF की नई स्कीम! 19 मई को खुलेगा डिफेंस फंड, सिर्फ ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानें डीटेल
HDFC MF Schemes: म्यूचुअल फंड हाउस HDFC म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में डिफेस थीम पर नया थिमैटिक फंड लेकर आया है. Fund का सब्सक्रिप्शन 19 मई 2023 से खुल रहा है.
(Representational)
(Representational)
HDFC MF Schemes: म्यूचुअल फंड हाउस HDFC म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में डिफेस थीम पर नया थिमैटिक फंड लेकर आया है. HDFC म्यूचुअल फंड के नई स्कीम HDFC Defence Fund का सब्सक्रिप्शन 19 मई 2023 से खुल रहा है और इसमें 2 जून 2023 तक आवेदन किया जा सकता है. यह एक ओपन एंडेड स्कीम्स हैं. यानी, इसमें निवेशक जब चाहें रिडम्शन करा सकते हैं. फंड हाउस इस स्कीम का निवेश डिफेंस और उससे जुड़े सेक्टर की कंपनियों में करेगा. यह एनएफओ डिफेंस इकोसिस्टम में पोर्टफोलियो बनाने का बॉटम-अप अप्रोच अपनाएगा.
₹100 से कर सकते हैं निवेश
HDFC म्यूचुअल फंड के मुताबिक, HDFC Defence Fund में मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें 365 दिन के पहले रिडीम कराने पर 1 फीसदी एक्जिट लोड देना होगा. स्कीम का बेंचमार्क Nifty India Defence TRI है. इस स्कीम के फंड मैनेजर अभिषेक पोद्दार हैं.
म्यूचुअल फंड हाउस का कहना है, देश में डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया पर फोकस के साथ-साथ आधुनिकीकरण को अच्छा खासा जोर है. डिफेंस सेक्टर के लिए सरकार की नीतियां भी काफी कंस्ट्रक्टिव हैं. ऐसे में HDFC डिफेंस फंड बेहतर मैनेजमेंट और अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाली कंपनियों में निवेश करेगा. फंड हाउस का फोकस मल्टी कैप स्टैटजी के जरिए डायवर्सिफिकेशन हासिल करना है. फंड का फोकस अच्छी वैल्यूएशन, क्वालिटी और ग्रोथ केंद्रित तीनों लार्ज, मिड और स्माल कैप स्टॉक्स पर होगा.
किसे करना चाहिए निवेश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लंबी अवधि में वेल्थ बनाना चाहते हैं, उनके लिए एक बेहतर ऑप्शन है. स्कीम का मकसद इक्विटी और डिफेंस एंड अलाइड सेक्टर कंपनियों से रिलेटेड सिक्युरिटीज में निवेश कर लॉन्ग-टर्म कैपिटली एप्रीसिएशन हासिल करना है. हालांकि, इस बात का कोई आश्वासन या गारंटी नहीं है कि स्कीम का निवेश लक्ष्य हासिल हो जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ एनएफओ की जानकारी दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:04 PM IST