SIP के जरिए ताबड़तोड़ पैसा लगा रहे निवेशक, जुलाई में नए रिकॉर्ड पर इनफ्लो
Mutual Fund SIP: AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2024 में SIP के जरिए 23,332 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड इनफ्लो हुआ. इससे पहले जून में SIP के जरिए निवेशकों ने 21,262 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
SIP Inflows new record
SIP Inflows new record
Mutual Fund SIP: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों को रुझान बना हुआ है. खासकर रिटेल निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2024 में SIP के जरिए 23,332 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड इनफ्लो हुआ. इससे पहले जून में SIP के जरिए निवेशकों ने 21,262 करोड़ रुपये का निवेश किया था. वहीं, SIP का एसेट अंडर मैनजमेंट (AUM) 12.43 लाख करोड़ से बढ़कर 13.10 लाख करोड़ रुपये हो गया. जुलाई में डेट, इक्विटी और हाइब्रिड तीनों कैटेगरी में जमकर निवेश हुआ.
जुलाई में आए 15 NFO
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कुल 37,113 करोड़ और डेट म्यूचुअल फंड्स 1.19 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ. जबकि हाइब्रिड कैटेटरी में 17,436 करोड़ रुपये का निवेश आया. इनमें न्यू फंड ऑफर (NFO) से बड़ा बूस्ट मिला है. जुलाई में कुल 15 NFO आए. इनमें 3 इक्विटी फंड्स, 6 इंडेक्स फंड और 6 ETF कैटेगरी में न्यू फंड ऑफर लॉन्च किया गया. इक्विटी में 2 सेक्टोरल और 1 मल्टीकैप कैटेगरी में NFO आया. इनमें कुल 13,735 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला.
MF इंडस्ट्री का नेट इनफ्लो 1.89 लाख करोड़
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में MF इंडस्ट्री का नेट इनफ्लो 1.89 लाख करोड़ रहा. MF इंडस्ट्री AUM 6.2% बढ़कर 64.97 लाख करोड़ हो गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओपन एंडेड डेट फंड नेट इनफ्लो 1.20 लाख करोड़ दर्ज किया गया. वहीं, ओपन एंडेड डेट फंड का AUM 15.44 लाख करोड़ हो गया. ओपन एंडेड इक्विटी फंड AUM 29.34 लाख करोड़ रहा. ओपन एंडेड हाइब्रिड फंड AUM 8.45 लाख करोड़ दर्ज किया गया.
Sectoral Funds में ताबड़तोड़ निवेश
इक्विटी कैटेगरी में सबसे ज्यादा निवेश सेक्टोरल फंड में 18,386 करोड़ रुपये रहा. उसके बाद मल्टीकैप फंड में 7,084 करोड़, लार्ज एंड मिडकैप में 2622 करोड़, मिड कैप 1644 करोड़, स्माल कैप 2109 करोड़, लार्ज कैप में 670 करोड़, फ्लेक्सी कैप में 3052 करोड़ रुपये का निवेश आया. वहीं, फोकस्ड फंड से 620 करोड़ और ELSS से 637 करोड़ रुपये की निकासी हुई है.
Debt, Hybrid Fund में भी जमकर निवेश
डेट फंड्स कैटेगरी में सबसे ज्यादा निवेश लिक्विड फंड्स में 70060 करोड़ रुपये हुआ. मनी मार्केट फंड में 28,738 करोड़ और अल्ट्रा शॉर्ट डयूरेशन में 8206 करोड़, शॉर्टड्यूरेशन 2602 करोड़ और कॉरपोरेट बॉन्ड फंड 2261 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ.
दूसरी ओर, हाइब्रिड कैटेगरी में सबसे ज्यादा निवेश 11014 करोड़ रुपये आर्बिट्राज फंड में आए. इसके अलावा, मल्टी एसेट एलोकेशन में 3125 करोड़ रुपये आए. जबकि डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड में 1797 करोड़ और इक्विटी सेविंग्स में 1277 करोड़ रुपये का निवेश आया.
01:24 PM IST