MF Stress Test: म्यूचुअल फंड्स में मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स पर स्ट्रेट टेस्ट के पहले नतीजे सामने आए हैं. एडलवाइस, निप्‍पॉन इंडिया, आदित्‍य बिड़ला AMC समेत कुछ फंड्स ने स्ट्रेस टेस्ट के नतीजे जारी किए हैं. एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) ने कहा हे कि हर 15 दिन में म्‍यूचुअल फंड्स को स्‍ट्रेस टेस्‍ट के नतीजे पब्लिश करने होंगे. म्‍यूचुअल फंड कंपनियों की ओर से जारी नतीजों पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का कहना है कि स्‍ट्रेस टेस्‍ट के नतीजों से साफ संकेत नहीं हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि कुछ फंड्स ने जारी किए स्ट्रेस टेस्ट के नतीजे किए हैं. स्ट्रेस टेस्ट के नतीजों से साफ संकेत नहीं हैं. मिड-स्मॉलकैप फंड्स बेचने में बड़ा समय लग सकता है. दूसरी ओर, AMFI ने कहा है कि हर 15 दिन में MF को stress test नतीजे पब्लिश करने होंगे.  म्यूचुअल फंड्स मिड और स्मॉलकैप फंड्स पर एक स्ट्रेट टेस्ट करने जा रहे हैं. नतीजे AMFI और MFs के वेबसाइट पर जारी होंगे. 

स्‍ट्रेस टेस्‍ट के कुछ नतीजे 

Nippon India MF  

  • 50% स्‍मॉल कैप पोर्टफोलियो को लिक्विडाते करने के लिए 27 दिन लगेंगे  
  • 25% एसेट को ऑफलोड करने के लिए 13 दिन लगेंगे  

Aditya Birla Sun Life Small Cap Fund 

  • 50% पोर्टफोलियो को लिक्विडाते करने के लिए 10 दिन लगेंगे

Edelweiss MF

  • 50% स्‍मॉल कैप पोर्टफोलियो को लिक्विडेट करने के लिए 3 दिन लगेंगे  
  • 25% एसेट को ऑफ़लोड करने के लिए 2 दिन लगेंगे  

 

क्या है MF Stress Test?

  • इस टेस्ट के मुताबिक, छोटे और मिडकैप फंड्स रिडम्प्शन के लिए के लिए कितने तैयार है?
  • भारी रिडम्प्शन के समय कितनी रिस्क है. 
  • इस टेस्ट के जरिये स्ट्रेस की स्थिति में रिडम्प्शन प्रोसेसिंग क्षमता को परखेंगे. 
  • इस टेस्ट से ये पता चलेगा की कितने दिनों में 25% और 50% पोर्टफोलियो को लिक्विडेट कर सकते हैं. 
  • हर महीने इससे किया जाएगा, फरवरी माह के नतीजे 14 मार्च को जारी हुए. 

क्या करें निवेशक?

इसमें पोर्टफोलियो वैल्यूएशन, पोर्टफोलियो वोलाटिलिटी जैसे आंकड़े होंगे. इस आंकड़ों पर नजर रखनी जरूरी है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पोर्टफोलियो संतुलित रखना जरूरी है. आंकड़े को देख कर लार्ज, मिडकैप और स्मॉलकैप सभी को जोखिम की क्षमता के अनुसार निवेश करें.