LIC MF Manufacturing Fund: भारत की सबसे पुरानी फंड हाउसेस में एक एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) ने एक नया ‘मैन्युफैक्चरिंग फंड’ पेश किया (LIC MF Manufacturing Fund) है. यह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. कंपनी ने कहा कि न्यू फंड ऑफर (NFO) को 4 अक्टूबर तक खरीदा जा सकेगा जबकि इस योजना के तहत यूनिट का आवंटन 11 अक्टूबर को किया जाएगा.

LIC MF Manufacturing Fund:  ₹5000 रुपये मिनिमम इन्वेस्टमेंट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस योजना को योगेश पाटिल और महेश बेंद्रे द्वारा मैनेज किया जाएगा.  इस योजना को निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स के बेंचमार्क पर रखा जाएगा. एनएफओ (NFO) के दौरान आवेदन 5,000 रुपये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें- रिकॉर्ड हाई बाजार में 10% उछला ये शेयर, FY25 में कंपनी को मिले ₹634 करोड़ के नए ऑर्डर

एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आर. के. झा ने कहा, भारत की मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ, तेजी से होते शहरीकरण, मध्यम वर्ग की बढ़ती आबादी, निर्यात प्रोत्साहन व पीएलआई योजना (PLI Scheme) और 'मेक-इन-इंडिया' जैसी नीतिगत पहलें विनिर्मित वस्तुओं की मांग को बढ़ा रही हैं.

LIC MF Manufacturing Fund:  इन कंपनियों में होगा निवेश

कंपनी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के दायरे में आने वाली कंपनियों का एक डाइवर्सिफाइड सेगमेंट प्रदान करना है, जिसमें वाहन, दवा, रसायन, भारी इंजीनियरिंग उत्पाद, धातु, जहाज निर्माण तथा पेट्रोलियम उत्पाद शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- PM Kisan 18th Installment: खाते में आने वाला है ₹2,000, तुरंत कर लें ये 3 काम