Mutual Fund NFO Alert: एसेट मैनेजमेंट कंपनी HDFC म्‍यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) इक्विटी सेगमेंट में सेक्‍टोरल/थिमैटिक कैटेगरी में नई स्‍कीम लेकर आया है. एचडीएफसी म्‍यूचुअल फंड ने HDFC एमएनसी फंड (HDFC MNC Fund) लॉन्‍च किया है. स्‍कीम का मकसद मल्‍टीनेशनल कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड सिक्‍युरिटीज में निवेश के जरिए लंबी अवधि में वेल्‍थ क्रिएशन करना है. यह एक ओपन-एंडेड स्‍कीम है. यानी, इसमें निवेशक जब चाहे पैसा निकाल सकता है. यह NFO 17 फरवरी 2023 को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. 3 मार्च 2023 को एनएफओ बंद होगा.

₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC म्‍यूचुअल फंड के मुताबिक, HDFC एमएनसी फंड में मिनिमम 100 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. यह एक इक्विटी स्‍कीम (सेक्‍टोरल/थिमैटिक) है. इस ओपन-एंडेड स्‍कीम में 1 फीसदी एग्जिट लोड है. यानी, अलॉटमेंट की तारीख से एक साल के भीतर स्‍कीम से रिडीम्‍शन या बाहर निकलने पर 1 फीसदी एग्जिट लोड देना होगा. इस स्‍कीम का बेंच मार्क NIFTY MNC TRI (Total Returns Index) है. NFO के अंतर्गत यूनिट अलॉटमेंट के 5 करोबारी दिनों में यह स्‍कीम दोबारा से ओपन होगी.

किसे करना चाहिए निवेश 

म्‍यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो लॉन्‍ग टर्म कैपिटल एप्रिसिएशन/इनकम चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतर ऑप्‍शन हो सकता है. इस एनएफओ में निवेशकों को मल्‍टीनेशनल कंपनियों (MNCs) निवेश इक्विटी और इक्विटी वाले इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स में निवेश का मौका मिलेगा. एचडीएफसी बिजनेस साइकिल स्‍कीम रिस्‍कोमीटर पर 'वेरी हाई' कैटगेरी में है. स्‍कीम से जुड़े किसी भी अस्‍पष्‍टता हो तो, अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें. इस स्‍कीम में निवेश का लक्ष्‍य पूरा होने की कोई गारंटी नहीं है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें