Investment Tips: अगर आप अग्रेसिव इन्वेस्टर हैं और अभी तक निवेश की शुरुआत नहीं की है तो लंबी अवधि में निवेश के लिहाज से म्यूचुअल फंड शानदार विकल्प है. अगर म्यूचुअल फंड की मदद से लंबी अवधि तक SIP करते हैं तो आपको बंपर रिटर्न मिलेगा. आपने यह जरूर सुना होगा कि लंबी अवधि  के कारण निवेशकों को 10 गुना, 20 गुना रिटर्न मिला है. इसे कम्पाउंडिंग बेनिफिट कहते हैं. इसका फायदा आपको भी मिल सकता है. हालांकि, यह मार्केट रिस्क आधारित होता है. अगर आप भी SIP की मदद से कम समय में करोड़पति बनना चाहते हैं तो 15X15X15 का फॉर्म्युला आपके लिए बहुत कामगर है.

15 फीसदी का रिटर्न मिलने पर कितना मिलेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कम्पाउंडिंग बेनिफिट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता कि अगर आप किसी ऐसी स्कीम में निवेश करते हैं जो सालाना आधार पर 15 फीसदी का रिटर्न दे रही है. अगर हर महीने उस स्कीम में 15000 रुपए जमा करते हैं तो 15 साल बाद आपका 1 करोड़ का कॉर्पस तैयार हो जाएगा. अगर इस एसआईपी को उसके बाद भी 15 सालों के लिए जारी रखते हैं तो आपका कॉर्पस 10 करोड़ का हो जाता है.

15 हजार की SIP बन जाएगा 1 करोड़

SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर हर महीने 15000 रुपए अगले 15 सालों तक जमा करते हैं और 15 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है तो कुल राशि 1 करोड़ हो जाती है. इस दौरान निवेश की कुल राशि 27 लाख रुपए होगी और नेट रिटर्न 74 लाख से ज्यादा होगा. इस परिस्थिति में रिटर्न करीब 3 गुना होता है. अगर उसके बाद भी 15 सालों तक SIP जारी रखा जाता है तो कुल रिटर्न 10.51 करोड़ हो जाएगा. इस दौरान निवेश की कुल राशि 54 लाख रुपए होगी, जबकि नेट रिटर्न करीब 10 करोड़ होगा. इस परिस्थिति में करीब 20 गुना रिटर्न मिला.

जल्द से जल्द करें निवेश की शुरुआत

कम्पाउंडिंग बेनिफिट में कुल मिलाकर  रिटर्न इस बात पर निर्भर करता है कि कितने दिनों तक निवेश किया जाता है. इसलिए जिंदगी में निवेश की शुरुआत जल्द से जल्द कर देनी चाहिए. म्यूचुअल फंड्स स्कीम में 100 रुपए का भी निवेश किया जा सकता है. हर शख्स को इस बात को समझना चाहिए कि कमाने के साथ ही निवेश की तरफ कदम बढ़ा देंगे तो आपको बंपर रिटर्न मिलेगा.