Homemakers यानी घरेलू महिलाओं की आदत होती है कि वो काफी पैसा जोड़कर अपने बटुए में या घर पर कहीं संभालकर रखती हैं. उनका पैसा इमरजेंसी फंड जैसा होता है जो मुश्किल समय में अक्‍सर परिवार के काफी काम आता है. लेकिन बटुए में जमा रकम बढ़ती नहीं है, बल्कि कई बार तमाम जरूरतों को देखते हुए खर्च हो जाती है. ऐसे में बेहतर है कि बचत किए गए इन पैसों को घर में इकट्ठा करने की बजाय कहीं निवेश किया जाए. ऐसी तमाम स्‍कीम्‍स हैं जो निवेश पर काफी अच्‍छा ब्‍याज देती हैं. कंपाउंडिंग ब्‍याज होने के चलते निवेश का पैसा तेजी से बढ़ता है. अगर सिर्फ 500 रुपए बचाकर भी हर महीने निवेश किए जाएं तो ये महिलाएं कुछ सालों में लाखों रुपए जोड़ सकती हैं. जानिए कैसे?

जानिए कैसे आप बन सकती हैं लखपति

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू महिलाएं अगर सिर्फ 500 रुपए भी SIP में लगाएं तो कुछ सालों में इतनी छोटी राशि से भी लाखों रुपए जोड़ सकती हैं. SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स में पैसा निवेश किया जाता है. इसमें लॉन्‍ग टर्म में औसतन रिटर्न 12 फीसदी का माना गया है जो किसी भी अन्‍य स्‍कीम के मुकाबले काफी अच्‍छा है. अगर ये महिलाएं हर महीने सिर्फ 500 रुपए 10 सालों तक निवेश करें तो कुल 60,000 रुपए निवेश करेंगी और 56,170 रुपए सिर्फ ब्‍याज से कमा सकती हैं. इस तरह 10 सालों में सिर्फ 500 रुपए महीने निवेश करके कुल 1,16,170 रुपए जोड़ सकती हैं.

20 सालों में 500 रुपए महीने से बनेंगे 5 लाख

वहीं अगर इस निवेश को 15 साल या 20 साल के लिए जारी रखा जाए तो रिटर्न और भी अच्‍छा होगा. 500 रुपए महीने निवेश करके 15 सालों में 90,000 रुपए इन्‍वेस्‍ट होंगे, लेकिन इस पर ब्‍याज 1,62,288 रुपए मिलेगा जो निवेशित रकम से भी कहीं ज्‍यादा है. ऐसे में निवेशित रकम और ब्‍याज को मिलाकर कुल 2,52,288 रुपए मिलेंगे. वहीं लगातार 20 साल तक इतना ही इन्‍वेस्‍टमेंट जारी रखने पर निवेश होंगे कुल 1,20,000 रुपए और इस पर ब्‍याज मिलेगा 3,79,574 रुपए. यानी आपका ब्‍याज ही डबल से ज्‍यादा होगा. वहीं इन्‍वेस्‍टेड अमाउंट और इंटरेस्‍ट को मिलाकर कुल 4,99,574 रुपए यानी करीब 5 लाख रुपए मिलेंगे. इस तरह देखते ही देखते आप खुद को इस छोटी सी रकम से लखपति बना सकती हैं. वहीं अगर निवेश ज्‍यादा हो, तो और तेजी से कहीं ज्‍यादा फंड जोड़ सकती हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्‍वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)