5 Midcap Funds: शेयर बाजार में मिड और स्मॉलकैप सेक्टर ने तगड़े रिटर्न दिए. यही वजह है कि निवेशकों में इन सेक्टर को लेकर अच्छा क्रेज है. चुंकि, डायरेक्ट इनवेस्टमेंट के बजाय SIP के जरिए निवेश कम जोखिम वाला है, तो इनवेस्टर्स इक्विटी कैटेगरी में मिडकैप फंड्स की ओर आकर्षित हो रहे. इन कैटेगरी के फंड्स ने निवेशकों निराश भी नहीं किया. 3 साल की अवधि में मिडकैप फंड्स के रिटर्न पर नजर डालें तो 42 फीसदी तक की कमाई हुई है.  

Quant Mid Cap Fund

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्वांट मिडकैप फंड का बीते 3 सालों में SIP रिटर्न करीब 38.58% रहा. इसमें हर महीने 10000 रुपए का निवेश 3 सालों बढ़कर 6,47,266 रुपए हो गया है. इस फंड्स में SIP 1000 रुपए के न्यूनतम निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 5000 रुपए कर सकते हैं. 

Motilal Oswal Midcap Fund

बीते 3 सालों में इस फंड्स का SIP रिटर्न करीब 37.41% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 6,21,993 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 500 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 500 रुपए कर सकते हैं. 

ITI Mid Cap Fund

बीते 3 सालों में फंड्स का SIP रिटर्न करीब 26.66% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 5,95,593 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 500 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 5000 रुपए कर सकते हैं. 

Mahindra Manulife Mid Cap Fund

बीते 3 सालों में फंड्स का SIP रिटर्न करीब 30.69% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 5,95,789 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 500 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 1000 रुपए कर सकते हैं. 

HDFC Mid-Cap Opportunities Fund

 

बीते 3 सालों में फंड्स का SIP रिटर्न करीब 30.26% रहा है. इसमें 10000 रुपए की मंथली निवेश 3 सालों बढ़कर 5,85,236 रुपए हो गया है. इस फंड्स में कम से कम 100 रुपए निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. एकमुश्त निवेश भी 100 रुपए कर सकते हैं.