Midcap Funds से ऐसे बनाएं पोर्टफोलियो! 5 साल के लिए ये है बेस्ट फंड; ₹5000 की SIP से बना 5.55 लाख
Best Midcap Fund for 5 years: फाइनेंशियल एक्सपर्ट का कहना है कि आपके पोर्टफोलियो में मैक्सिमम 20 फीसदी मिडकैप फंड्स हो सकते हैं. कम से कम 5 साल के लिए निवेश करें. जानिए SIP निवेशकों को किस फंड में सबसे ज्यादा रिटर्न मिल रहा है.
Best Midcap Fund for 5 years: म्यूचुअल फंड्स में इस समय जबरदस्त आकर्षण दिख रहा है. खासकर रीटेल निवेशक SIP की मदद से रिकॉर्ड निवेश कर रहे हैं. इक्विटी कैटिगरी में इस समय चारों तरफ मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स की चर्चा हो रही है. AMFI डेटा के मुताबिक, मई महीने में मिडकैप फंड्स (Midcap Funds) में कुल 1195 करोड़ रुपए का निवेश आया जो अप्रैल में 1791 करोड़ रुपए का था. वहीं SIP का आंकड़ा पहली बार 14500 करोड़ रुपए के पार पहुंचा है. इस साल की पहली तिमाही में मिडकैप फंड्स में कुल 5573 करोड़ रुपए का फ्लो आया है.
आने वाले समय में आ सकता है और उछाल
मिडकैप इंडेक्स इस समय ऑल टाइम हाई पर है. बाजार के जानकारों का मानना है कि अगले 1 साल में इसमें 25 फीसदी तक का बंपर उछाल आ सकता है. जाहिर है इसके कारण मिडकैप फंड्स (Midcap Funds) के प्रति निवेशकों का रुख आने वाले समय में और आक्रामक हो सकता है. आक्रामक रवैये से पोर्टफोलियो को नुकसान नहीं हो यह बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.
पोर्टफोलियो में अधिकतम 20 फीसदी ही रखें
फाइनेंशियल प्लानर विश्वजीत परासर ने कहा कि मिडकैप फंड्स हाई रिस्क वाला होता है. ऐसे में कम से कम 5 साल के लिए निवेश का लक्ष्य अवश्य बनाएं. आपके पोर्टफोलियो में मिडकैप फंड्स (Midcap Funds) का योगदान अधिकतम 20 फीसदी तक रखना चाहिए. निवेश का नजरिया जितना लंबा होगा फायदा उतना ज्यादा मिलेगा. अग्रेसिव निवेशक भी टाइम होराइजन और पोर्टफोलियो में मिडकैप फंड्स की हिस्सेदारी को हमेशा ध्यान में रखें.
Midcap Funds कैटिगरी का प्रदर्शन
मिडकैप फंड्स (Midcap Fund) के प्रदर्शन की बात करें तो 1 साल में 21.63 फीसदी, 3 साल में 31 फीसदी और 5 साल में औसतन 13.55 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. 5 साल की अवधि में अगर बेस्ट रिटर्न वाले फंड्स की बात करें तो Quant Mid Cap Fund टॉप परफॉर्मर है.
SIP निवेशकों को मिला करीब 25 फीसदी का रिटर्न
Quant Mid Cap Fund ने SIP निवेशकों को पांच साल की अवधि में औसतन 24.91 फीसदी का रिटर्न दिया है. एकमुश्त निवेशकों को औसतन 19.41 फीसदी का रिटर्न दिया है. NAV 137.43 रुपए का है , जबकि फंड साइज 1872 करोड़ रुपए का है.
5.5 लाख का फंड तैयार होगा
SIP Calculator के मुताबिक अगर कोई निवेशक इस फंड में 5000 रुपए की SIP पांच साल पहले शुरू की होती तो आज उसका फंड 5.55 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि 3 लाख रुपए होती और नेट रिटर्न 85 फीसदी से ज्यादा होता.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)