Best ELSS Funds for 3 Years: इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम यानी ELSS Funds निवेश का एक शानदार माध्यम है. इस फंड में निवेश करने पर आपको टैक्स सेविंग के साथ-साथ शानदार रिटर्न भी मिलता है. ईएलएसएस स्कीम के लिए 3 साल का लॉक-इन पीरियड होता है. तीन साल की अवधि में इन फंड्स ने रेग्युलर प्लान में मैक्सिमम 43 फीसदी और मिनिमम 16 फीसदी तक रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस कैटिगरी में टॉप परफॉर्मिंग फंड्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए टॉप-3 फंड्स के तीन साल के प्रदर्शन पर गौर करते हैं.

3 लाख को 3 साल में बनाया करीब 8 लाख

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज के चुने गए फंड्स में Bandhan Tax Advantage (ELSS) Fund ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है.  एकमुश्त निवेशकों को इस फंड ने तीन साल में नेट आधार पर 160 फीसदी और सालाना आधार पर औसतन 37.68 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने इस फंड में तीन साल पहले 3 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसका फंड 7.8 लाख रुपए के करीब होता. मतलब तीन साल में ढ़ाई गुना से ज्यादा रिटर्न मिला है. इस स्कीम में कम से कम 500 रुपए का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है.

5000 रुपए की SIP से बना 2.45 लाख

SIP निवेशकों को बंधन टैक्स एडवांटेज फंड ने तीन साल में सालाना आधार पर औसतन 21.34 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले 5000 रुपए की एसआईपी शुरू की होती तो आज उसका फंड 2.45 लाख रुपए का होता. निवेश की कुल राशि तीन सालों में 1.8 लाख रुपए होती. इस फंड में कम से कम 1000 रुपए की SIP की जा सकती है

HDFC Taxsaver Fund का प्रदर्शन

HDFC Taxsaver Fund ब्रोकरेज की चुनी गई स्कीम्स में दूसरे नंबर की परफॉर्मर है. तीन साल में एकमुश्त निवेशकों को इसने सालाना आधार पर 30.87 फीसदी और नेट आधार पर 125 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी 3 लाख के एकमुश्त निवेश को तीन साल में 6.75 लाख रुपए के करीब बना दिया. SIP निवेशकों को सालाना आधार पर औसतन 19.82 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5000 रुपए की SIP को तीन साल में 2.4 लाख रुपए के करीब बना दिया.

Mirae Asset Tax Saver Fund  का प्रदर्शन

Mirae Asset Tax Saver Fund ब्रोकरेज की पसंदीदा स्कीम्स में तीसरे नंबर पर है. इस फंड ने तीन साल में एकमुश्त निवेशकों को नेट आधार पर 124 फीसदी और सालाना आधार पर 30.87 फीसदी का रिटर्न दिया है. तीन साल में 3 लाख रुपए के निवेश को इसने 6.7 लाख रुपए के करीब बना दिया. SIP निवेशकों को इसने सालाना आधार पर करीब 15 फीसदी का रिटर्न दिया है. 5000 रुपए की एसआईपी ने तीन साल में 2.25 लाख रुपए का फंड तैयार किया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)