SIP Investment: दुनियाभर में जारी उथल-पुथल से भारतीय बाजारों को भी जोरदार झटका लगा रहा है. बीते हफ्ते के सेशन में घरेलू बाजार 2.5 फीसदी से ज्‍यादा टूट गए. हालांकि, बाजार में उठापटक के बावजूद म्‍यूचुअल फंड्स में निवेशकों का भरोसा मजबूत है. लेकिन, लगातार कमजोर होते बाजार का असर निवेशकों के सेंटीमेंट पर पड़ सकता है. आंकड़ों की बात करें, तो मई 2022 में SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए निवेश बढ़कर 12,286 करोड़ रुपये हो गया. लगातार 9वें महीने SIP के जरिए 10,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का निवेश आया. एक्‍सपर्ट मान रहे हैं कि बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए SIP में फायदेमंद है. यह समय SIP बढ़ाकर आगे मुनाफा कमाने का है. 

SIP अभी क्‍यों है फायदेमंद?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंदराठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी CEO फिरोज अजीज का कहना है, SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का तरीका है. इसमें छोटी-छोटी रकम फंड में निवेश करते हैं. बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए SIP फायदेमंद है. SIP से निवेश में जोखिम कम रहता है. कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और फाइनेंशियल गोल हासिल करने के लिए बेहतर इन्‍स्‍ट्रूमेंट है. अजीज के मुताबिक, बाजार के मौजूदा उतार-चढ़ाव में SIP बढ़ाकर आगे मुनाफा कमाया जा सकता है. यह वेल्‍थ क्रिएशन का दमदार फॉर्मूला है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

5 साल में इन स्‍कीम्‍स में मिला दमदार रिटर्न 

क्‍वांट स्‍माल कैप फंड (Quant Small Cap Fund)

5 साल में सालाना रिटर्न: 18.30 फीसदी CAGR

1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू: 2.32 लाख रुपये 

10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 12.17 लाख रुपये 

मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये 

मिनिमम SIP: 1,000 रुपये 

एसेट्स: 1,754 करोड़ रुपये (31 मई 2022 तक)

एक्‍सपेंश रेश्‍यो: 0.62% (31 मई 2022 तक)

ICICI प्रुडेंशियल टेक्‍नोलॉजी फंड (ICICI Prudential Technology Fund)

5 साल में सालाना रिटर्न: 26.54 फीसदी CAGR

1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू: 3.24 लाख रुपये 

10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 11.47 लाख रुपये 

मिनिमम निवेश: 5,000 रुपये 

मिनिमम SIP: 100 रुपये 

एसेट्स: 8,772 करोड़ रुपये (31 मई 2022 तक)

एक्‍सपेंश रेश्‍यो: 0.71% (31 अप्रैल 2022 तक)

क्‍वांट टैक्‍स प्‍लान (Quant Tax Plan)

5 साल में सालाना रिटर्न: 19.98 फीसदी CAGR

1 लाख रुपये निवेश की वैल्‍यू: 2.49 लाख रुपये 

10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू: 11.45 लाख रुपये 

मिनिमम निवेश: 500 रुपये 

मिनिमम SIP: 500 रुपये 

एसेट्स: 1,359 करोड़ रुपये (31 मई 2022 तक)

एक्‍सपेंश रेश्‍यो: 0.57% (31 मई 2022 तक)

(नोट: फंड की परफॉर्मेंस वैल्‍यू रिसर्च से ली गई है.) 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)