आने वाले महीनों में आप 5 रुपये की SIP (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर पाएंगे. एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने के बाद पेमेंट करते वक्त भी आप SIP कर पाएंगे. म्यूचुअल फंड कंपनियां देशभर में म्यूचुअल फंड की पहुंच बढ़ाने के लिए छोटी वैल्यू की SIP पर भी जोर देने की योजना बना रही है. इसके लिए डिजिटल प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है और डिजिटल प्लेटफार्म बनने के बाद छोटी रकम की SIP करना आसान होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन AMFI के मुताबिक, अगले 8-10 महीनों में छोटी रकम की SIP शुरू हो जाएगी.   

म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन AMFI के देशभर में चलाए गए "म्युचुअल फंड सही है" कैंपेन को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जिसके बाद म्युचुअल फंड कंपनियों में कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 25 लाख करोड़ के करीब पहुंच चुका है औऱ AMFI का लक्ष्य अगले 10 सालों में 100 लाख करोड़ AUM तक पहुंचने का है.

अभी छोटे शहरों और कस्बों की म्यूचुअल फंड निवेश में हिस्सेदारी 15 फीसदी और बाकी 85 फीसदी हिस्सा बड़े मेट्रो शहरों से है. AMFI का लक्ष्य छोटे शहरों के म्यूचुअल फंड के हिस्से को 30 फीसदी तक लेकर जाने का है.

 

बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच भी पिछले एक साल में देश भर से म्यूचुअल फंड इंडस्ट्रीज में 20 लाख नए फोलियो जुड़े हैं.       

AMFI के चीफ एग्जिक्यूटिव एनएस वैंकटेश के मुताबिक, आधार नंबर की मदद से छोटे शहरों के लोगों को म्यूचुअल फंड से जोड़ना आसान हो गया है. लोगों का म्यूचुअल फंड में भरोसा कम नहीं हुआ है सिर्फ, बाजार के उतार-चढ़ाव की वजह से लोग निवेश कम कर रहे है. AMFI के मुताबिक, डेट म्युचुअल फंड में कोई दिक्कत नहीं है. कुल AUM का मात्र का 1 फीसदी ही डिफाल्ट हुआ है.

क्या है सिप (SIP) 

सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी सिप (SIP) आपको हर महीने एक निश्चित रकम को आपके पसंदीदा म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश करने में मदद करता है. आमतौर पर एसआईपी के जरिए इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है.

दरअसल, म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए अनुशासन धैर्य और समय की बहुत जरूरत होती है, तभी यहां से अच्छा रिटर्न मिल पाता है. और एसआईपी के जरिए आप छोटी-छोटी रकम नियमित रूप से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. SIP के जरिए आपके द्वारा तय की गई एक निश्चित रकम नियमित समय पर आपके बैंक खाते से निकलकर आपकी पसंद के म्यूचुअल फंड स्कीम में जमा होती रहती है. अभी तक आप 500 रुपये महीने में कोई SIP शुरू कर सकते हैं. लेकिन आने वाले समय में यह राशि घटकर 5 रुपये तक हो जाएगी.