घर बैठे ऑनलाइन भी रोक सकते हैं म्यूचुअल फंड SIP, जानिए क्या है इसका प्रोसेस
एसआईपी (systematic investment plan) या एक सिस्टमैटिक निवेश स्कीम है, जिसमें आप पहले से तय म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) स्कीम में एक खास अंतराल पर एक तय राशि निवेश करते हैं. अगर आपको लगता है कि आप SIP रोकना चाहते हैं तो आप इसे रोक या कैंसिल कर सकते हैं.
हो सकता है कि किसी तरह के विपरीत हालातों के कारण आप अपना SIP निवेश जारी न रखना चाहते हों. या फिर आपके वित्तीय स्थिति आपको ये इजाजत नहीं दे रही. तो ऐसी स्थिति में आप SIP रोकने का ऑप्शन भी सिलेक्ट कर सकते हैं. हालांकि इस तरह के निर्णय लेने से पहले आपको वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना जरूरी है.
ऑनलाइन प्रोसेस
इसके लिए आप फंड की वेबसाइट पर ऑनलाइन जाकर लॉग इन कर फोलियो की डिटेल सबमिट करें. इसके लिए आप आरएंडडी एजेंट या डिस्ट्रीब्यूटर के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन प्लेटफॉर्म पर भी लॉग इन के जरिए कर सकते हैं. जो सिप आप चला रहे हैं उसके इंस्ट्रक्शन को सिलेक्ट करें जिसे आप रोकना चाहते हैं. कैंसिल या स्टॉप सिप पर क्लिक कर प्रक्रिया को पूरा करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऑफलाइन प्रोसेस
ऑफलाइन ऐसा करने के लिए आपको स्टॉप सिप फॉर्म भरना जरूरी है. म्यूचुअल फंड की वेबसाईट से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. बाद में इसे भर कर जमा कर दें. इसके बाद एकनॉलजमेंट रसीद ले लें. इस फॉर्म में सिप का ब्योरा, फोलियो नंबर, पैन नंबर भरना पड़ता है. हस्ताक्षर कर इसे फॉर्म को जमा कर दें. रिक्वेस्ट मिलने के कुछ समय बाद सिप कैंसिल हो जाता है. सिप निवेशक अगर पॉज ऑप्शन का चयन करते हैं तो इससे निवेश कुछ समय के लिए रुक जाता है. लेकिन निवेश हो चुकी रकम बनी रहती है.