पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में लोगों का पैसा फंसने के बाद लोग सेफ इन्वेस्टमेंट के विकल्प खोजने लगे हैं. कई लोग अपने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेश को लेकर भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में आपका निवेश कहां सुरक्षित होगा?. क्या हैं सुरक्षित निवेश के अच्छे विकल्प? इन सभी सवालों से जुड़े मामले पर आनंदराठी वेल्थ मैनेजमेंट के डिप्टी CEO फिरोज अजीज़ से जानते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

    

सुरक्षित निवेश की धारणा

हर निवेश में किसी-न-किसी तरह का जोखिम है

ऐसे में कोई भी इंस्ट्रूमेंट 'सुरक्षित निवेश' नहीं

इक्विटी में उतार-चढ़ाव और क्रेडिट रिस्क है

डेट में डिफॉल्ट और इंटरेस्ट रेट रिस्क है

निवेश जोखिम क्षमता के आधार पर करें

जोखिम क्षमता मध्यम तो इक्विटी सही

जोखिम क्षमता कम, डेट में निवेश करें

सुरक्षित निवेश की जरूरत क्यों?

निवेश की छोटी अवधि में कई उतार-चढ़ाव होते हैं

उतार-चढ़ाव का असर आपकी पूंजी पर पड़ता है

उतार-चढ़ाव से बचने को ही सुरक्षित निवेश चुनते हैं

पोर्टफोलियो में कुछ हिस्सा सुरक्षित निवेश के लिए  

डायवर्सिफिकेशन और सुरक्षित निवेश

पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन करना जरूरी

डायवर्सिफिकेशन सुरक्षित निवेश में मददगार

अलग-अलग असेट क्लास में निवेश करते हैं

एक असेट क्लास का प्रदर्शन अच्छा नहीं है

दूसरी असेट क्लास अच्छा रिटर्न दे सकती है

एक के नुकसान की भरपाई दूसरा कर सकता है

निवेशक को बेहतर रिटर्न मिल सकता है

सुरक्षित असेट क्लास?

हर निवेशक के लिए 'सुरक्षित निवेश' की परिभाषा अलग-अलग

आम तौर पर सरकारी बॉन्ड्स और गोल्ड सुरक्षित निवेश मानते हैं

सरकारी बॉन्ड्स और गोल्ड का रिटर्न भी काफी कम होता है

डायवर्सिफाइड इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं

इक्विटी MF से डायवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है

ऐसे में निवेश से जुड़ा जोखिम कम करने में मदद मिलती है

कैसे करें डायवर्सिफिकेशन?

पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन करना जरूरी है

डायवर्सिफिकेशन के लिए इक्विटी-डेट, दोनों रखें

इक्विटी लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न दिलाएगा

डेट पोर्टफोलियो में जरूरी सुरक्षा मुहैया कराएगा

को-ऑपरेटिव बैंक पर भरोसा बनाए रखें?

बैंक RBI की निगरानी में काम करते हैं

1 लाख तक रकम इंश्योर्ड होती है

पैसे बैंक में रखने के बजाय निवेश करना है समझदारी

सेविंग्स अकाउंट के मुकाबले मिलेगा ज्यादा रिटर्न

ज्वेलरी स्कीम में निवेश करें?

ज्वेलरी स्कीम में काफी ज्यादा क्रेडिट रिस्क होता है

ज्वेलरी स्कीम अनरेगुलेटेड मार्केट में होती हैं

असेट क्लास के तौर पर गोल्ड में निवेस करना चाहते हैं

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आपके लिए बेहतर विकल्प है

इक्विटी और डेट म्यूचुअल फंड में निवेश का विकल्प भी है

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

MF में निवेश कितना सुरक्षित?

म्यूचुअल फंड के डिफॉल्ट करने की आशंका बहुत कम है

हर फंड 56-60 स्टॉक्स में निवेश करता है

निवेश में डायवर्सिफिकेशन मौजूद होता है

8-10 फंड्स का आपका पोर्टफोलियो है

ऐसे में डिफॉल्ट का खतरा काफी कम हो जाता है.