NFO: एडलवाइज MF का नया फंड खुला; मिनिमम ₹500 की SIP से शुरू कर सकते हैं निवेश, चेक करें डीटेल
Mutual fund NFO: एडलवाइज एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने नया फंड 'एडलवाइज फोकस्ड इक्विटी फंड' (Edelweiss Focused Equity Fund) लॉन्च किया है. यह फंड 12 जुलाई से 25 जुलाई 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
Mutual fund NFO: म्यूचुअल फंड कंपनी एडलवाइज एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने नया फंड 'एडलवाइज फोकस्ड इक्विटी फंड' (Edelweiss Focused Equity Fund) लॉन्च किया है. यह फंड 12 जुलाई से 25 जुलाई 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस स्कीम में मिनिमम 5000 रुपये और 500 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. यह एक ओपन एंडेड स्कीम हैं. यानी, इसमें निवेशक जब चाहें पैसा निकाल सकते हैं. इस स्कीम में सभी तरह के मार्केट कैप वाली 30 कंपनियों में निवेश किया जाएगा. एडलवाइज फोकस्ड इक्विटी फंड एक इक्विटी फ्लैक्सी कैप स्कीम है.
एडलवाइज एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता ने कहा, "हमारा मानना है कि भविष्य में ग्रोथ को बहुत अधिक प्रभावित करने वाले कुछ प्रमुख मौके ब्रांड्स, मार्केट शेयर में बढ़त हासिल करने वालों और इनोवेटर्स व बड़े बदलाव लाने लाने वाले निवेश के मौकों से जुड़े होंगे. इनका बेहतर तरीके से लाभ उठाने के लिए हम एडलवाइज फोकस्ड इक्विटी फंड लॉन्च कर रहे हैं जिसका एक्सपोजर निवेश की संभावनाओं वाले इन तीन क्षेत्रों में होगा. हम नए फंड्स को लॉन्च करने में काफी सेलेक्टिव रहे हैं और हमने सही समय पर ऐसा किया है.''
Nifty 500 TRI बेंचमार्क इंडेक्स
एडलवाइज म्यूचुअल फंड के मुताबिक, एडलवाइज फोकस्ड इक्विटी फंड में मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश कर सकते हैं. इसमें SIP का ऑप्शन भी निवेशकों को मिलेगा. मिनिमम 500 रुपये की SIP से निवेश शुरू किया जा सकता है. एडलवाइज फोकस्ड इक्विटी फंड का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 500 TRI है. फंड हाउस का कहना है कि मल्टी-कैप पोर्टफोलियो अप्रोच की वजह से इस स्कीम में लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्पेस में अपॉर्च्युनिटी का फायदा उठाने की फ्लैक्सिबिलिटी होगी. फंड को इसलिए लॉन्च किया जा रहा है, क्योंकि मार्केट में ठीक-ठाक करेक्शन हो चुका है और वैल्यूएशन आकर्षक हो चुके हैं.
कंपनी के मुताबिक, इस फंड का मकसद सभी तरह के मार्केट कैप की 30 कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी वाले इन्स्ट्रूमेंट्स में निवेश कर लॉन्ग टर्म में वेल्थ बनाना है. हालांकि, स्कीम में किसी तरह के रिटर्न की गारंटी नहीं है. यह फंड डायरेक्ट और रेगुलर प्लान दोनों तरह के प्लान ऑफर करता है. इसको एडलवाइज एएमसी के सीआईओ-इक्विटीज त्रिदीप भट्टाचार्य एवं फंड मैनेजर अभिषेक गुप्ता मैनेज करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
किसे करना चाहिए निवेश?
एडलवाइज म्यूचुअल फंड के मुताबिक, इस स्कीम में ऐसे निवेशकों को पैसा लगाना चाहिए, जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन चाहते हैं. इसके अलावा, अलग-अलग मार्केट कैप की 30 कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इन्स्ट्रूमेंट्स और डेरिवेटिव्स से इनकम के लिए भी यह उपयुक्त स्कीम है. हालांकि, फंड हाउस का कहना है कि प्रोडक्ट को लेकर अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लेना चाहिए. इस स्कीम में 365 दिन से पहले बार निकलने पर 1 फीसदी एग्जिट लोन देना होगा. वहीं, 365 दिन के बाद कोई एग्जिट लोन नहीं होगा.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)