Mutual Fund Investment: रूस-यूक्रेन के बीच जंग की शुरुआत ने दुनियाभर के बाजारों का सेंटीमेंट बिगड़ गया. ग्‍लोबल शेयर बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव का असर घरेलू बाजार पर साफतौर पर देखा गया. जनवरी 2022 में 18,300 का लेवल देख चुका निफ्टी फिलहाल 16,200 के आसपास है. वहीं, जनवरी में ही 61 हजार का लेवल पार कर चुका सेंसेक्‍स अभी 54,300 के आसपास है. बीते एक महीने की ही बात करें, तो दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्‍स (Sensex, Nifty) में तकरीबन 8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. दूसरी ओर, बाजार में गिरावट के उलट म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) निवेशक ताबड़तोड़ पैसा लगा रहे हैं. मार्च 2022 के दौरान इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में रिकॉर्ड 28,463 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ. म्‍यूचुअल फंड में जबरदस्‍त इनफ्लो के बावजूद ग्‍लोबल और घरेलू बाजार में आ रही गिरावट से कहीं न कहीं निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ सकता है. ऐसे में अहम सवाल यह है कि म्‍यूचुअल फंड निवेशकों को आगे कैसी स्‍ट्रैटजी बनानी चाहिए, मौजूदा अनिश्तिता में कहां पैसे लगाएं और SIP निवेशक क्‍या करें?

Mutual Fund में ऐसे बनाएं स्‍ट्रैटजी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेंचुरा सिक्‍युरिटीज लिमिटेड के डायरेक्‍टर जूज़र गबाजीवाला (Juzer Gabajiwala) का कहना है, निवेशकों के लिए इक्विटी मार्केट में अपने पैर जमाने की शुरुआत करने का अच्‍छा अवसर है. मौजूदा करेक्‍शन में निवेशकों को अपने पास मौजूदा फंड का 25 फीसदी निवेश करना चाहिए. वहीं, अगर मौजूदा माहौल को देखकर पैसा लगाने का प्‍लान है, तो अल्‍ट्रा शॉर्ट टर्म फंड्स एक बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्‍योंकि महंगाई को लेकर काफी अनिश्चितता है. 

गबाजीवाला कहते हैं, मार्केट में यह करेक्‍शन म्‍यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक मौके की तरह है. अगर हम बात करें SIP (सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान) के जरिए म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम्‍स (Mutual Fund Schemes) में निवेश करने वाले निवेशकों की, तो उन्‍हें अपनी एसआईपी जारी रखनी चाहिए. मार्केट की गिरावट से घबराकर SIPs रोकना गलत फैसला होगा. दरअसल, एसआईपी एक आल वेदर प्रोडक्‍ट है. यानी, इसमें आप कभी भी शुरुआत कर सकते हैं. क्‍योंकि एसआईपी लंबे समय के नजरिए से की जाती है और लॉन्‍ग टर्म निवेश पर हमेशा से कम्‍पाउडिंग का लाभ मिलता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

म्‍यूचुअल फंड में ताबड़तोड़ निवेश 

एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2022 के दौरान इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स (Mutual Fund) में रिकॉर्ड 28,463 करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ. यह इक्विटी फंड्स का ऑल टाइम हाई निवेश है. सबसे बड़ा बूस्‍ट रिटेल और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्‍स (HNI) से मिला है. मार्च में लगातार 13वें महीने इक्विटी फंड्स में निवेश आया. इक्विटी फंड्स में सबसे ज्‍यादा 9,694 करोड़ रुपये का इनफ्लो मल्‍टी कैप फंड्स (Multi Cap Funds) में देखने को मिला.  

 

(डिस्‍क्‍लेमर: म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस की राय नहीं हैं. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से पराशर्म कर लें.)