Equity Mutual Fund Inflow in June 2022: शेयर बाजार में वॉलेटिलिटी और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के बावजूद इक्विटी म्‍यूचुअल फंड पर निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है. जून 2022 में इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में 15,498 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ है. यह लगातार 16वां महीना है, जब इक्विटी स्‍कीम्‍स में नेट निवेश आया है. एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स (AMFI) की ओर से शुक्रवार को यह आंकड़ों जारी किए. इससे पहले मई 2022 में इक्विटी स्‍कीम्‍स में 18,529 करोड़ का इनफ्लो हुआ था. मार्च 2021 से लगातार इक्विटी फंड्स में निवेश बना हुआ है.

Flexi-cap फंड्स में सबसे ज्‍यादा निवेश 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, जून के दौरान इक्विटी कैटेगरी में सबसे ज्‍यादा इनफ्लो फ्लैक्‍सी-कैप फंड्स में देखने को मिला है. फ्लैक्‍सी कैप स्‍कीम्‍स में 2,512 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ है. इसके बाद मल्‍टी-कैप में 2130 करोड़ा निवेश देखने को मिली है. म्‍यूचुअल फंड्स स्‍कीम में यह निवेश ऐसे समय में आया है, जब घरेलू इक्विटी मार्केट में दबाव देखा गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट? 

एम्‍फी के आंकड़ों पर मोतीलाल ओसवाल AMC के चीफ बिजनेस ऑफिस अखिल चतुर्वेदी का कहना है कि म्‍यूचुअल फंड मार्केट के मौजूदा ट्रेंड्स से निवेशकों की मैच्‍योरिटी का पता चलता है. SIP कंट्रीब्‍यूशन 12,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा रहा है. इससे पता चलता है कि रिटेल निवेशकों में जागरूकता बढ़ी और और लॉन्‍ग टर्म के नजरिए से इक्विटी में निवेश कर रहे हैं. रिटेल निवेशक मान रहे हैं, कि मौजूदा वॉलेटिलिटी इक्विटी निवेश का ही एक हिस्‍सा है.

डेट सेगमेंट से लगातार आउटफ्लो 

इक्विटी स्‍कीम्‍स के अलावा गोल्‍ड एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में जून 2022 के दौरान 135 करोड़ का नेट इनफ्लो हुआ है. दूसरी ओर, डेट म्‍यूचुअल फंड से लगातार आउटफ्लो बना हुआ है. डेट सेगमेंट से पिछले महीने 92,247 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो हुआ है. इससे पहले, मई में 32,722 करोड़ रुपये का निकासी निवेशकों ने इस स्‍कीम्‍स से की थी.