Mutual Fund: क्या होता है कंजम्प्शन फंड? निवेश पर मिल सकता 15% तक रिटर्न
म्यूचुअल फंड हेल्पलाइन में कंजम्प्शन फंड की हर बारीकी को समझ सकते हैं. कंजम्प्शन फंड क्या है? इनमें निवेश कैसे करें? और पोर्टफोलियो में कंजम्प्शन फंड को कितनी जगह देनी चाहिए?
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कई तरह के फंड मौजूद हैं. इन्हीं में से एक है- कंजम्प्शन फंड. कंजम्प्शन फंड के बारे में सभी निवेशकों ने जरूर सुना होगा, लेकिन कई निवेशकों को ये फंड क्या हैं, ये पता भी नहीं होगा. म्यूचुअल फंड हेल्पलाइन में कंजम्प्शन फंड की हर बारीकी को समझ सकते हैं. कंजम्प्शन फंड क्या है? इनमें निवेश कैसे करें? और पोर्टफोलियो में कंजम्प्शन फंड को कितनी जगह देनी चाहिए? इन सभी सवालों का जवाब और कंजम्प्शन फंड की बारीकियां हमें समझाएंगे क्वॉन्ट कैपिटल के वाइस प्रेसिडेंट विकास पुरी.
कंजम्प्शन फंड क्या है?
- कंजम्पशन फंड थिमैटिक फंड का एक स्वरूप है.
- कंजम्पशन फंड का निवेश उन कंपनियों में होता है.
- जो रोजमर्रा की खपत का सामान तैयार करती हैं.
- मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस कारोबार से जुड़ी कंपनियां.
- खाना, फार्मा, मोबाइल सेवा देने वाली कंपनियां.
मौजूदा समय में निवेश सही?
- इन फंड्स को हमेशा पोर्टफोलियो में रखना चाहिए.
- जब भी अर्थव्यवस्था बेहतर रफ्तार से बढ़ती है.
- इस दौरान देश में लोगों का खर्च बढ़ता है.
- ऐसे में कंजम्प्शन फंड बेहतर प्रदर्शन करते हैं.
- इससे आपको बेहतर रिटर्न मिलता है.
सरकार 2.0 में कैसा रहेगा प्रदर्शन?
- कंजम्प्शन फंड में भारत की ग्रोथ स्टोरी नजर आएगी.
- सरकार का लक्ष्य 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना.
- अगर आने वाले दिनों में इस लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं.
- ऐसे में ये कंजम्प्शन फंड भी बेहतर रिटर्न देंगे.
- कॉरपोरेट अर्निंग में बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा.
- अच्छी कमाई से स्टॉक्स होंगे मजबूत, रिटर्न बढ़ेगा.
फंड के फायदे और कमियां
- ज्यादातर कंजम्प्शन फंड उन कंपनियों में निवेश करते हैं.
- जो घरेलू खपत को ध्यान में रखकर उत्पाद तैयार करती हैं.
- ऐसे में इन फंड्स पर वैश्विक हलचल का असर कम होता है.
- दूसरी तरफ, भारत की अर्थव्यवस्था का खराब प्रदर्शन.
- दूसरे देशों की इकोनॉमी तेज रफ्तार से बढ़ रही हैं.
- ऐसे में आशंका है कि ये फंड्स बेहतर प्रदर्शन न करें.
- जिन चीजों का असर इन कंपनियों की कमाई पर.
- वही चीजें इन फंड के कम रिटर्न की वजह बनेंगी.
किसे करना चाहिए निवेश?
- हर म्यूचुअल फंड निवेशक को निवेश करना चाहिए.
- इक्विटी में निवेश करने वाले सभी निवेशकों के लिए.
- जब मार्केट में गिरावट और आउटलुक मजबूत हो.
- तब इन म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा बेहतर.
पोर्टफोलियो में कितनी हिस्सेदारी?
- पोर्टफोलियो में कंजम्प्शन फंड को जगह जरूर दें.
- कम के कम 5% हिस्सेदारी कंजम्प्शन फंड के नाम.
कितने रिटर्न की उम्मीद करें?
- पिछले 5 साल में इन फंड का रिटर्न 15% रहा.
- पिछले 5 साल में GDP का औसत ग्रोथ 7.5%.
- अगर 5 साल में GDP का औसत ग्रोथ 7% रहता है.
- इन फंड से 14% रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं.
- मार्केट पर GDP ही नहीं, कई चीजों का असर.
- ऐसे में रिटर्न में बदलाव होने की पूरी संभावना.