महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate-MSSC) भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली वन टाइम डिपॉजिट स्‍कीम है. ये स्‍कीम सरकार महिलाओं के लिए चला रही है ताकि वो अपनी जमा पूंजी पर इस स्‍कीम के जरिए आकर्षक ब्‍याज दरों का फायदा ले सकें. MSSC में महिलाओं को 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. MSSC स्‍कीम में महिलाएं कम से कम 1000 रुपए और अधिकतम 2 लाख रुपए तक निवेश कर सकती हैं. दो साल बाद स्‍कीम मैच्‍योर होगी और पूरा पैसा ब्‍याज समेत मिल जाएगा. अगर आप भी इस सरकारी गारंटी वाली स्‍कीम में निवेश करना चाहती हैं, तो जानिए इसमें  ₹50,000, ₹100000, ₹1.50000 और ₹200000 के निवेश पर कितना फायदा मिलेगा. 

कितने के डिपॉजिट पर कितने रुपए का फायदा मिलेगा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला सम्मान बचत पत्र योजना कैलकुलेटर (Mahila Samman Saving Certificate Calculator) के हिसाब से देखें तो इस स्‍कीम में अगर आप 50,000 रुपए निवेश करती हैं तो आपको इस पर दो साल में 8011 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे और इस तरह मैच्‍योरिटी पर कुल 58,011 रुपए मिलेंगे. अगर आप इसमें 1,00,000 रुपए का निवेश करेंगी तो 7.5 फीसदी ब्‍याज दर के हिसाब से आपको मैच्‍योरिटी के समय 1,16,022 रुपए मिलेंगे. 

वहीं अगर आप 1,50,000 रुपए डिपॉजिट करती हैं तो आपको दो साल बाद 1,74,033 रुपए मिलेंगे यानी 24,033 रुपए आपको सिर्फ ब्‍याज के मिलेंगे और अगर आपने 2,00,000 रुपए इस स्‍कीम में निवेश किए तो तो 7.5 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से  दो साल बाद आपको निवेशित रकम पर 32,044 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह आपको मैच्‍योरिटी पर कुल 2,32,044 रुपए मिलेंगे.

यहां खुलवा सकती हैं खाता

अगर आप भी महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश करना चा‍हती हैं तो पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंकों में अकाउंट ओपन करवा सकती हैं. किसी भी उम्र की महिला इसमें निवेश कर सकती है. नाबालिग लड़की के नाम पर उसके गार्जियन अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. अकाउंट ओपन करवाते समय आपको केवाईसी डॉक्‍यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और कलरफुल फोटो आदि की जरूरत पड़ेगी.

एक साल बाद आंशिक निकासी की सुविधा

नियम के मुताबिक महिला सम्‍मान बचत प्रमाण पत्र योजना में 1 साल पूरा होने के बाद आपको आंशिक निकासी की परमीशन मिल जाती है. ऐसे में जमा किए गए पैसों का 40 फीसदी तक निकाल सकती हैं. यानी अगर आपने 2 लाख रुपए जमा किए हैं तो एक साल बाद आप 80 हजार रुपए की निकासी कर सकती हैं.