Mother's Day 2022: सिर्फ कार्ड्स और चॉकलेट नहीं, मदर्स डे के खास मौके पर दें ये 5 जरूरी तोहफे
Mother's Day 2022: इस साल कुछ अलग प्लान करें और अपनी मां को दें एक फाइनेंशियल गिफ्ट (Financial Gifts) का सरप्राइज (Surprise). आइए जानें ऐसे खास तोहफों के बारे में.
Mother's Day 2022: मदर्स डे एक खास दिन है, आप भी अपनी मां को कुछ खास गिफ्ट करने का सोच रहे होंगे. चॉकलेट, फूल और कार्ड्स तो आप को आसानी से किसी भी शॉप पर मिल सकते हैं, लेकिन सिर्फ इतना काफी नहीं. जरूरी है तोहफे में आप अपनी मां को दें एक सुरक्षित और सिक्योर भविष्य. इस साल कुछ अलग प्लान करें और उन्हें एक फाइनेंशियल गिफ्ट (Financial Gifts) दें. आइए आपको बताते हैं ऐसे और भी तोहफों के बारे में जिन्हें आप Mother's Day के दिन अपनी मां को तोहफे में दे सकते हैं.
1. सीनियर सिटीजन सेविंग्स बैंक अकाउंट खुलवाएं (Senior citizen savings bank account)
अगर आपकी मां की उम्र 60 साल से अधिक है, तो आप एक सीनियर सिटीजन सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकते हैं. आजकल ज्यादातर बैंक कई तरह के सीनियर सिटीजन सेविंग्स अकाउंट की सुविधा देते हैं. यहां आपको सामान्य खाते से ज्यादा सेविंग्स और फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर अच्छा इंटरेस्ट रेट देखने के लिए मिल जाता है. इसके अलावा यहां कई तरह की फैसिलिटी जैसे कि पर्सनल ऐक्सीडेंट इंश्योरेंस (Personal accident insurance), फ्री परचेज प्रोटेक्शन, कॉम्प्लिमेंट्री मेडिकल जैसी कई सारी सुविधाएं और ऑफर्स दिए जाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
2. फिक्स्ड इनकम सोर्सेज में इन्वेस्टमेंट (Fixed income sources)
सीनियर सिटीजन के लिए ऐसी स्कीम में निवेश किया जाना जरूरी है जहां फिक्स्ड रिटर्न की गारंटी मिले. एफडी (Fixed Deposit) में वरिष्ठ नागरिकों को अच्छा ब्याज दिया जाता है. इसके अलावा सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और शॉर्ट टर्म डेट फंड्स (Short term debt funds) आदि सीनियर सिटीजन के लिए निवेश के अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं.
3. मेडिकल इंश्योरेंस जरूर लें (Medical Insurance)
स्वास्थ्य की सुरक्षा सबसे बड़ी सुरक्षा है. अपनी मां को आप ऐसे कई अनिश्चितताओं से बचा सकते हैं. आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) होना बेहद जरूरी हो जाता है. खासतौर पर उम्र बढ़ने के साथ बीमारियों की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में मेडिकल इंश्योरेंस किसी भी इमरजेंसी (Emergency) में हमेशा एक बैकअप की तरह आपके साथ रहता है.
4. गोल्ड खरीदें कुछ हटकर, पेपर गोल्ड आजमाएं (Paper Gold)
सोना किसे पसंद नहीं होता, पुराने समय से ही सोना तोहफे ( Gold Gift) में एक खास जगह रखता है. सोना देना किसी भी इंसान के लिए एक सबसे स्पेशल गिफ्ट हो सकता है. लेकिन इस बार आप अपनी मां को सोने के गहने नहीं बल्कि पेपर गोल्ड (Paper Gold) गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें आपको मेकिंग चार्ज नहीं देने होंगे साथ ही इसकी सुरक्षा की चिंता भी आपको नहीं होगी. आप गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) भी खरीद सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें इसके लिए आपको मां का demat और trading account खुलवाना जरूरी है.
5. म्यूच्युअल फंड में कर सकते हैं निवेश (Mutual Funds)
एफडी (fd), या रेकरिंग डिपॉजिट (RD) जैसे इन्वेस्टमेंट करने के साथ ही आप म्यूच्युअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं. ओपन एंडेड फंड को अपनी जरूरतों के हिसाब से चुन सकते हैं.