मां हमेशा पूजनीय होती है. फिर भी मां को सम्मान देने के लिए मदर्स डे की शुरूआत की गई है. इस बार मदर्स डे 12 मई रविवार को मनाया जाएगा. वैसे तो मां के प्‍यार का कर्ज चुकाया नहीं जा सकता. फिर भी हम मदर्स डे पर कुछ ऐसा करे जिससे हमारी मां खुश हो जाए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज सबसे बड़ी जरूरत है आर्थिक मजबूती की. मदर्स डे पर आप अपनी मां को आर्थिक मजबूती दें तो ये सबसे अच्छा तोहफा होगा उसके लिए. मदर्स डे पर कोई अपना मां को कपड़े देता है,कोई आभूषण तो कोई अन्य उपहार देता है. आप इस सब से हटकर अपनी मां को आर्थिक मजबूती के लिए कुछ ऐसा गिफ्ट करें, जो हमेशा उसके काम आए.

यहां कुछ ऐसे मनी गिफ्ट्स के बारे चर्चा कर रहे हैं, जिन्हें चुनकर आप अपनी मां को एक शानदार तोहफा दे सकते हैं.

मां के सपने साकार करने के लिए शुरू करें निवेश

आपकी मां ने जरूर ऐसा सपना देखा होगा, जिसे वह अपने बच्चों और परिवार की परवरिश करने के चक्कर में पूरा नहीं कर पाई हो. हो सकता है कि उस सपने का बजट कुछ बड़ा हो. शायद उसकी विदेश घूमने की इच्छा रही हो या फिर कुछ ऐसा खरीदना जो कीमती हो. 

मां के ऐसे सपने को साकार करने के लिए ऐसा फंड इकट्ठा करें कि आपके दैनिक जीवन पर भी असर न हो और मां का सपना भी पूरा हो जाएं. ऐसे फंड के लिए आप अपनी कमाई का एक छोटा सा हिस्सा हर महीने उस फंड में जमा करें. हो सकता है कि पर्याप्त फंड इकट्ठा करने में थोड़ा वक्त लग जाए, लेकिन कुछ समय बाद आपके पास इतना पैसा जमा हो जाएगा कि आप अपनी मां के विदेश घूमने के सपने को पूरा कर सकते हो.

मां की सेहत का रखें ख्याल

एक उम्र के बाद शरीर कमजोर होना शुरू हो जाता है और तमाम बीमारियां शुरू हो जाती हैं. आज के समय में मेडिकल खर्च बहुत ज्यादा हो गया है. इसलिए बेहतर होगा कि मां हमेशा सेहतमंद रहें, इसके लिए उनका मेडिकल इंश्योरेंस या हेल्थ चेकअप के लिए एक फंड जरूर रखें. हेल्थ इंश्योरेंस मां के लिए एक अच्छा तोहफा हो सकता है. बढ़ती उम्र में मां के हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम बहुत ज्यादा होता है. इसलिए आप खुद के लिए लिए हेल्थ इंश्योरेंस ग्रुप में अपनी मां को भी शामिल कर लें. बाजार में तमाम मेडिकल इश्योरेंस हैं, आप उनमें से किसी अच्छे प्लान का चुनाव कर सकते हैं.

मां के नाम म्यूचल फंड

अगर मां रिटायर हो गई हैं या फिर रिटायर होने वाली हैं. ये ऐसी स्टेज होती है, जब मां द्वारा अपनी कमाई से इकट्ठा किए फंड अपने परिवार को बनाने में खर्च हो जाते हैं. इसलिए अब आपकी बारी है. रिटायरमेंट के समय मां को आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए मां के नाम म्यूचल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं. उनके नाम से sip में निवेश कर सकते हैं. आज बाजार में ऐसे बहुत सारे sip प्लान हैं, जिनमें थोड़ा-थोड़ा पैसा निवेश करके अच्छा रिटर्न लिया जा सकता है.

घर के रिनोवेशन के लिए फंड

मां ने अपनी कमाई से घर तो बना लिया लेकिन अब घर रिपेयर मांग रहा है. मां की इच्छा है कि घर में मॉड्यूलर किचन बनाई जाए या फिर घर में खुद की अपनी एक लाइब्रेरी बनाई जाए. लेकिन पैसे की कमी के चलते उसका यह सपना पूरा नहीं हो पाया. लेकिन अब तुम अपनी मां के इस सपने को पूरा कर सकते हो. उनके रिटायरमेंट पर घर का रिनोवेशन कराकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हो. घर के रिनोवेशन के लिए आप बैंक से कर्ज ले सकते हैं और घर को नए डिजाइन में सजा कर मां को खुश कर सकते हो.

छोटे बिजनेस के लिए फंड

आपकी मां खुद का कोई छोटा-मोटा बिजनेस करना चाहती थीं लेकिन घर-परिवार की परवरिश में न तो समय मिला और न ही पैसे बचे. लेकिन अब तुम अपनी मां के इस सपने को शुरू कर सकते हो. आज सरकार द्वारा कई ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें सरकार लोगों को खुद का कारोबार करने में हर तरह की मदद करती है. फंड भी मुहैया कराती है. ऐसी ही किसी योजना की मदद से आप अपनी मां के लिए कोई बिजनेस शुरू करा सकते हो. इससे मां उनके मन मुताबिक काम करने को तो मौका मिलेगी ही साथ ही इनकम भी बढ़ेगी.