Money Guru: लार्जकैप फंड है लंबी रेस का निवेश,मिलते हैं कई फायदे, एक्सपर्ट से यहां जानें क्या हो स्मार्ट स्ट्रैटेजी
Money Guru: लंबे समय में वेल्थ बढ़ाना भी जरूरी है. अगर आप लार्जकैप फंड में पैसा निवेश करते हैं तो यह लंबी अवधि में आपको शानदार रिटर्न दे सकता है.
Money Guru: म्यूचुअल फंड (mutual funds) सही है यह तो आप जानते हैं. लेकिन फंड कौन सा सही है यह जानना भी जरूरी है. हालांकि सभी फंड के दोनों पहलू हैं, लेकिन लार्जकैप फंड (Large cap funds) में निवेश एक सही फैसला हो सकता है. जानकार बताते हैं कि इसके कई फायदे हैं. जैसा कि मार्केट में अभी अस्थिरता का दौर है तो ऐसे में मुनाफा कमाना भी समझदारी है. साथ ही लंबे समय में वेल्थ बढ़ाना भी जरूरी है. अगर आप लार्जकैप फंड में पैसा निवेश करते हैं तो यह लंबी अवधि में आपको शानदार रिटर्न दे सकता है, लेकिन स्ट्रैटेजी क्या हो, आइए क्वांट म्यूचुअल फंड के सीआईओ संदीप टंडन और ऑप्टिमा मनी के एमडी पंकज मठपाल से जान लेते हैं.
अस्थिर बाजार
लार्जकैप निवेश
लार्जकैप फंड का ब्लूचिप कंपनियों में निवेश
मार्केट कैप की टॉप 100 कंपनियां शामिल
बाजार के उतार-चढ़ाव से कम प्रभावित
मिड और स्मॉलकैप की तुलना में ज्यादा स्थिर
लार्जकैप में लंबी अवधि में निवेश करना बेहतर
विभिन्न मार्केट साइकिल में फंड से कंपाउंडिंग का फायदा
लार्जकैप फंड-फायदे
लंबी अवधि (Large cap funds) के निवेश से फायदा
कम से कम 5-7 साल निवेश करें
छोटे समय की अस्थिरता का कम असर
कैटेगरी 3साल 5साल 10साल
लार्जकैप 15.16% 11.16% 13.57%
मिड कैप 23.18% 11.68% 18.70%
स्मॉल कैप 28.59% 12.52% 19.37%
लार्जकैप निवेश का आधार
-वैल्युएशन एनालिटिक्स
-लिक्विडिटी एनालिटिक्स
-जोखिम क्षमता
-टाइमिंग
---------------
सवाल-जवाब
एक निवेशक जिनकी उम्र 42 साल
60 साल की उम्र तक ₹2 करोड़ का लक्ष्य
₹3 लाख का म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो
7 फंड में ₹19 हजार की SIP
SSY,PPF,NPS,EPF में ₹45 हजार का निवेश
निवेशक के फंड
फंड SIP
Mirae Asset Large cap ₹3000
SBI Contra ₹3000
Can. Rob. Bluechip ₹3000
Quant Active Fund ₹3000
Quant Tax Plan ₹1000
PGIM Ind. Midcap Opp. ₹3000
Quant Multi asset Fund ₹3000
निवेशक को सलाह
मौजूदा निवेश से लक्ष्य तक पहुंचना आसान
12% की दर से लक्ष्य हासिल कर पाएंगे
18 साल में ₹1.58 करोड़ का राशि जमा होगी
फिक्स्ड इनकम निवेश बाकी रकम बनाने के लिए काफी
एक निवेशक जिनकी उम्र 32 साल
3 फंड में ₹6 हजार की SIP
बेटी की शादी-15 साल में ₹1 करोड़ लक्ष्य
प्रेम प्रकाश का पोर्टफोलियो
फंड SIP
SBI Focused Equity ₹2000
SBI Small cap ₹2000
ICICI Pru. Tech. ₹2000
निवेशक को सलाह
15 साल में 1 करोड़ के लिए ₹12000 की SIP करें
12% की दर से लक्ष्य हासिल करना आसान है
निवेश को हर साल 10% से बढ़ाएं
पोर्टफोलियो में एक लार्जकैप,एक मिडकैप फंड जोड़ें
निवेशक के लिए फंड
Canara Robeco Bluechip Eq.
Quant Midcap Fund
एक निवेशक जिनकी उम्र 35 साल
7 फंड में ₹9500 की SIP
2 साल के बेटे की पढ़ाई की प्लानिंग
बेटे के लिए ₹50 लाख का लक्ष्य
रिटायरमेंट के लिए ₹1 करोड़ का लक्ष्य
निवेशक का पोर्टफोलियो
फंड SIP
Tata Large&Midcap ₹1500
SBI Tech. Opp. ₹1500
ICICI Pru. Banking&Finan. ₹500
Mirae Asset Tax Saving ₹500
Axis Small cap ₹1500
UTI Nifty 50 Index ₹1500
P Parikh Flexi cap ₹2500
निवेशक को सलाह
बच्चे की पढ़ाई के लिए ₹45 लाख जमा कर पाएंगे
₹1 करोड़ के लिए अतिरिक्त निवेश करना पड़ेगा
रिटारमेंट टार्गेट राशि को 1 करोड़ से बढ़ाएं
निवेश में हर साल 10% का इजाफा करें.