Money Guru: निवेश की पिच पर लगेगा मुनाफे का चौका-छक्का, एक्सपर्ट से सीखें कंपाउंडिंग की स्ट्रैटजी
Money Guru: जिस तरह क्रिकेट के मैदान पर अच्छी बैटिंग और अच्छे स्कोर से आप कोई भी गेम जीत सकते हैं. उसी तरह निवेश के मैदान पर अच्छी स्टैटजी से आप मुनाफा कमा सकते हैं.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Money Guru: आजकल सभी पर T20 का खुमार चढ़ा हुआ है और जिस तरह खेल के मैदान पर अच्छी बैटिंग और अच्छा स्कोर आपको गेम जीता सकता है. इसी तरह निवेश के फील्ड में भी अच्छा फंड सेलेक्शन, अनुशासन और लंबे समय तक बने रहना आपके निवेश को बेहतर बना सकता है और मुनाफा कमा कर दे सकता है. इसके लिए आज हमारे साथ हैं वाइजइन्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हेमंत रुस्तगी और कम्पलीट सर्किल कंसल्टेट्स के हेड वेस्ट जोन विकास पुरी, जो आपको बताएंगे कैसे कि आप अपने निवेश की पारी को सफल बना सकते हैं. जानते हैं कि कैसे इसके लिए तैयारी करना है.
🔸निवेश की पिच पर मुनाफे का छक्का
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 2, 2022
🔸जल्द निवेश का मत चूको मौका
🔸कम्पाउंडिंग का 'पावर प्ले' निभाएगा साथ
🔸निवेश के खेल की 'फटाफट' स्ट्रैटजी#MoneyGuru में आज देखिए
'निवेश की पिच - मुनाफे का छक्का'@RustagiHemant | @PuriPurivicky | @rainaswati https://t.co/AKdjV4ipJy
टार्गेट सेट करें
- निवेश में लक्ष्य तय करना जरूरी
- निवेश की पारी में कई लक्ष्य आते हैं
- छोटी अवधि, मध्यम अवधि और लंबी अवधि लक्ष्य
- छोटी अवधि लक्ष्य में इमरजेंसी फंड, इंश्योरेंस प्रीमियम
- स्कूल फीस, फैमिली वेकेशन गाड़ी, घर खरीदना नजदीक लक्ष्य
- मध्यम और लंबी अवधि लक्ष्य 7 साल से ज्यादा दूर
- बच्चों के भविष्य की प्लानिंग, रिटायरमेंट प्लानिंग दूर के लक्ष्य
- पहले लक्ष्य तय कर लिए फिर उस हिसाब से निवेश करें
कम्पाउंडिंग का 'पावर प्ले'
- पैसे से पैसे बनाने को कम्पाउंडिंग कहते हैं
- कम्पाउंडिंग से निवेशित रकम साल दर साल बढ़ती है
- निवेश पर मिलने वाला रिटर्न मूल धन में जुड़ता रहता है
- जितनी जल्दी और लंबा निवेश उतना ज्यादा फायदा
- म्यूचुअल फंड में पॉवर ऑफ कम्पाउंडिंग का फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
निवेश में 'टीम वर्क'
- पोर्टफोलियो में हर फंड का अपना रोल
- लार्जकैप पर अस्थिर बाजार में भी कम असर
- स्मॉलकैप में जोखिम पर बेहतर रिटर्न
- हाइब्रिड फंड बाजार के जोखिम को करते हैं कम
- पोर्टफोलियो में डायवर्सिफाइड फंड होने जरूरी
- पोर्टफोलियो को ओवर डायवर्सिफाई न करें
रिस्क और रिवॉर्ड की स्ट्रैटजी
- निवेश जोखिम क्षमता के अनुसार करें
- निवेश से पहले बाज़ार जोखिम को समझना जरूरी
- जोखिम सिर्फ नुकसान नहीं, आगे बढ़ने की सीढ़ी
- रिस्क से निपटने के लिए बनाएं सही रणनीति
कितने प्रकार के जोखिम?
- बाज़ार का जोखिम
- महंगाई का जोखिम
- क्रेडिट रिस्क
- इंटरेस्ट रेट रिस्क
- लिक्विडिटी रिस्क
फंड सिलेक्शन का पैमाना
- शॉर्ट टर्म प्रदर्शन पर फंड न चुनें
- गलत फंड सिलेक्शन,पोर्टफोलियो एग्रेसिव या कंसर्वेटिव बनाएगा
- फंड को एसेट एलोकेशन आधार पर चुनें
- लंबी अवधि में अच्छे प्रदर्शन वाले फंड में निवेश करें
चुनौतियों के लिए तैयार रहें
- महंगाई से निवेश को बचाना जरूरी
- निवेश में महंगाई की गणना जरूर करें
- महंगाई से पढ़ाई, रिटायरमेंट की रकम कम होगी
- महंगाई को मात देने के लिए इक्विटी बेहतर
- ज्यादातर छोटी बचत ब्याज दरें महंगाई दर से कुछ ही ऊपर
जल्दबाजी में फैसले न लें
- बाजार की गिरावट में तुरंत निवेश न रोकें
- लक्ष्य पूरा होने तक निवेश जारी रखें
- जल्दबाजी में फैसला लेने से निवेश में नुकसान
- बाजार की गिरावट में खरीदारी के मौके ढ़ूंढें
निवेश में 'डिफेंस प्ले' से बचें
- फिक्स्ड इनकम में कम जोखिम पर रिटर्न कम
- महंगाई को मात देने में फिक्स्ड इनकम काफी नहीं
- महंगाई दर से ज्यादा रिटर्न के लिए इक्विटी में निवेश
- निवेश वहीं करें जहां महंगाई दर से अधिक रिटर्न मिले
08:23 PM IST