Money Guru: आधा साल और पूरी प्लानिंग, जानें टैक्स बचत के साथ मुनाफे का गणित
Money Guru: स्मार्ट इन्वेस्टमेंट करेंगे तो टैक्स भी बचेगा. रिटर्न भी ज्यादा मिलेगा और भविष्य के लिए आर्थिक सपोर्ट बेहद मजबूत हो जाएगा.
Money Guru: किसी भी इंसान के लिए सही तरीके से निवेश (Investment) करना बेहद जरूरी है. निवेश के साथ टैक्स बचत का भी ध्यान रखना जरूरी है. ऐसे में एक निवेश कैसे करें, कहां करें इन सबके लिए एक प्लानिंग मायने रखता है. साथ ही टैक्स बचत (Tax savings) के साथ मुनाफे का गणित भी समझना जरूरी है. दूसरे स्रोत से इनकम और टैक्स बचत के उपाय सहित ऐसी बातों को हम यहां टैक्स एक्सपर्ट कपिल मित्तल और रुचिका भगत से समझ लेते हैं.
टैक्स बचत निवेश
80C में ₹1.5 लाख तक के निवेश पर टैक्स छूट
पुराने टैक्स सिस्टम में टैक्स छूट ले सकते हैं
नई टैक्स रिजीम में 80C के लाभ नहीं
80C के अलावा 80D में ₹25 हजार की छूट ले सकते हैं
80D- हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स छूट
NPS में 80CCD(1B)के तहत ₹50 हजार की अतिरिक्त छूट
टैक्स सेविंग विकल्प
-पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम
-ELSS में टैक्स सेविंग के साथ मुनाफा
-5 साल वाली FD पर टैक्स लाभ
₹2 लाख की छूट का फॉर्मूला?
80C में PPF, FD, जीवन बीमा प्रीमियम पर छूट
होम लोन रीपेमेंट, बच्चों की ट्यूशन फीस टैक्स फ्री
पूरा 80C निवेश ₹1.5 लाख तक ही सीमित
अगर ले ली है पूरी ₹1.5 लाख की छूट
NPS में निवेश कर पा सकते है और छूट
80C में निवेश - 1.5 लाख
80CCD(1)-NPS ₹50 हजार की अतिरिक्त छूट
कुल टैक्स लाभ- ₹1.5+ ₹50,000= ₹2 लाख
छोटी बचत योजना में न्यूनतम निवेश
PPF को चालू रखने के लिए न्यूनतम ₹500 निवेश करें
NPS, सुकन्या समृद्धि योजना में जरूरी रकम डालें
वित्त वर्ष में योगदान नहीं करने से, अकाउंट इनएक्टिवेट होगा
खाता दोबारा एक्टिव करने पर,जुर्माना लगता है
किन आय पर टैक्स?
-सैलेरी
-हाउस प्रापर्टी से आय
-बिजनेस,प्रोफेशन से आय
-कैपिटल गेन से आय
-अन्य स्रोत से आय
अन्य स्रोत से आय
उपहार पर टैक्स
₹50 हजार से ऊपर राशि का उपहार अन्य आय
बिना कंसीडरेशन मोनेटरी उपहार पर टैक्स
अचल संपत्ति में `50 हजार से ऊपर स्टांप शुल्क पर टैक्स
लाभांश से आय
लाभांश के मिलने वाली आय अन्य स्रोत में शामिल
कंपनी द्वारा शेयरधारकों को डिविडेंड शामिल
शेयरधारक पर टैक्स चुकाने की जिम्मेदारी
टैक्स स्लैब के अनुसार लगता है टैक्स
कीमैन इंश्योरेंस पॉलिसी
कंपनी द्वारा मुख्य कर्मचारियों के लिए ली गई पॉलिसी
इंश्योर्ड व्यक्ति को राशि प्राप्त होने पर लगेगा टैक्स
पॉलिसी की मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम अन्य आय
क्रिप्टो पर टैक्स
क्रिप्टो,लॉटरी,होर्स रेस,गेमिंग अन्य आय में शामिल
क्रिप्टो करेंसी से आय पर 30% टैक्स लगेगा
एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट मे ट्रांसफर करने पर टैक्स
क्रिप्टो गिफ्ट करने पर भी 30% टैक्स लगेगा
डिजिटल करेंसी के हर ट्रांसैक्शन पर 1% TDS कटेगा
TDS-टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स
क्रिप्टो की ट्रेडिंग करने पर प्रॉफिट/लॉस की जानकारी देनी होगी
कौन सी आय टैक्स फ्री
-खेती से आय
-फर्म पार्टनर के प्रॉफिट शेयर
-दोस्तों,रिश्तेदारों से गिफ्ट
-ग्रैच्युटी की रकम
-EPF
-VRS में मिली रकम
-PPF की राशि
-NRE सेविंग/FD का ब्याज
-HUF से मिली रकम
-एजुकेशनल स्कॉलरशिप
रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें?
www.incometax.gov.in पर लॉग-इन करें
यूजर आईडी, पासवर्ड डालें
ई-फाइलिंग के ऑप्शन पर जाएं
इनकम टैक्स रिटर्न को सिलेक्ट करें
फाइल रिटर्न विकल्प पर ITR डीटेल देखें
अटका रिटर्न,क्या करें?
बैंक अकाउंट के विवरण में गलती से अटक सकता है रिटर्न
गड़बड़ी नहीं,फिर भी अटका रिटर्न,तो शिकायत करें
टोल फ्री नंबर-1800-103-4455 पर शिकायत करें
IT विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल पर शिकायत करें.