Money Guru: निवेश में जोखिम को कैसे पहचानें? कौन सी गलती पड़ जाती है भारी? एक्सपर्ट से यहां जानिए पूरी बात
Money Guru: यह समझने की जरूरत है कि आखिर निवेश में जोखिम को कैसे पहचाना जाए? या आपने जो निवेश किया है उसमें कौन सी गलती आप कर रहे हैं जो भारी पड़ रही है.
Money Guru: म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में कहां और किस फंड में निवेश कर रहे हैं, यह बहुत मायने रखता है. अगर इन बातों पर गौर न किया जाए तो निवेश में जोखिम का सामना करना पड़ सकता है. यहां यह समझने की जरूरत है कि आखिर निवेश में जोखिम को कैसे पहचाना जाए? या आपने जो निवेश किया है उसमें कौन सी गलती (Mutual Funds investment mistakes) आप कर रहे हैं जो भारी पड़ रही है. साथ ही आपका जो पोर्टफोलियो है उसमें कितने फंड रखने सही हैं. इन सभी बातों को हम यहां वाइजइन्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हेमंत रुस्तगी से जानने की कोशिश करते हैं.
निवेश में रिस्क
एक ही फंड में बड़ा निवेश
पोर्टफोलियो में बहुत सारे फंड
एग्रेसिव कैटेगरी में निवेश
निवेश अवधि निर्धारित न करना
AMC रिस्क
एक ही AMC में केंद्रित निवेश करना
एक ही फंड हाउस के बहुत से फंड में निवेश
एक AMC की कई इक्विटी स्कीम में निवेश सही नहीं
एक ही फंड हाउस की कई डेट स्कीम न लें
फंड हाउस के खराब प्रदर्शन का सारे फंड पर असर
पोर्टफोलियो कॉन्सन्ट्रेशन से निवेश में जोखिम
ओवर-डायवर्सिफिकेशन का रिस्क
कई फंड में निवेश डायवर्सिफिकेशन नहीं
बहुत सारे फंड मैनेज करना कठिन
एक लक्ष्य से एक ही फंड जोड़ें
विभिन्न असेट क्लास के एक्सपोजर के सीमित फंड रखें
एग्रेसिव पोर्टफोलियो का रिस्क
एग्रेसिव कैटेगरी में जरूरत से ज्यादा निवेश न करें
सेक्टर,थीमैटिक,स्मॉलकैप वोलैटाइल कैटेगरी
वोलैटाइल कैटेगरी में रिटर्न और रिस्क दोनों ज्यादा
बाजार की एग्रेसिव कैटेगरी पर अस्थिरता का बड़ा असर
SIP रोकने का रिस्क
लक्ष्य के साथ अवधि भी निर्धारित करें
अवधि तय करने से लक्ष्य तक पहुंचना आसान
निवेश को बीच में किसी भी स्थिति में रोके नहीं
लंबी अवधि के निवेश में वोलैटिलिटी से डरे नहीं
सवाल-जवाब
एक निवेशक जिनकी उम्र - 38 साल
10 फंड में ₹10 हजार की SIP
शेयर बाजार में ₹3 लाख का निवेश
PF में ₹2 लाख का मासिक योगदान
NPS में सालाना 50 हजार का योगदान
SGB में कुल ₹1 लाख का निवेश
रिटायरमेंट पर ₹3 करोड़ का लक्ष्य
निवेशक के फंड
फंड SIP
Quant Large & Midcap ₹1000
Mirae Asset Emer. Bluechip ₹1000
PGIM Ind. Midcap Opp. ₹1000
Quant Active Fund ₹1000
P Parikh Flexi cap ₹1000
Canara Robeco Small cap ₹1000
Axis Small cap Fund ₹1000
SBI Banking & Finan. Services ₹1000
Tata Digital Ind. Fund ₹1000
ICICI Pru. Tech. Fund ₹1000
निवेशक को सलाह
स्टॉक पोर्टफोलियो से ₹20 लाख जमा कर पाएंगे
PF के पैसे 16 साल में बढ़कर ₹59 लाख होंगे
NPS,MF निवेश 16 साल में ₹58 लाख बनेंगे
मौजूदा पोर्टफोलियो से 16 साल में ₹1.44 करोड़ बनेंगे
₹1.56 करोड़ के लिए ₹27 हजार की SIP करें
पोर्टफोलियो में बहुत सारे फंड है,कम करें
फंड पर राय
फंड स्ट्रैटजी
PGIM Ind. Midcap Opp. बने रहें
P Parikh Flexi cap बने रहें
Quant Large & Midcap बने रहें
Mirae Asset Emer. Bluechip बने रहें
Quant Active Fund निकलें
Canara Robeco Small cap निकलें
Axis Small cap Fund निकलें
SBI Banking & Finan. Services निकलें
Tata Digital Ind. Fund निकलें
ICICI Pru. Tech. Fund निकलें
एक निवेशक जिनकी उम्र - 35 साल
आय-₹12 लाख सालाना
EPF में ₹10 हजार मासिक योगदान
PPF में ₹5000 मासिक योगदान
LIC जीवन आनंद में ₹2400 मासिक प्रीमियम
टर्म इंश्योरेंस ₹5000 मासिक प्रीमियम
5 साल में ₹10 लाख का इमरजेंसी फंड
15 साल में घर के लिए ₹1 करोड़
20 साल में बच्चों की पढ़ाई के लिए ₹1 करोड़
25 साल में रिटायरमेंट के लिए ₹2 करोड़
निवेशक का पोर्टफोलियो
फंड SIP
Axis Large cap ₹2000
Axis Mid cap ₹1000
Axis Multicap ₹1000
Axis Small cap ₹1000
MOSL Nifty50 Index ₹1000
MOSL Bank Nifty Index ₹1000
निवेशक को सलाह
बच्चों के लिए ₹11 हजार की SIP करें
घर के लिए `20 हजार की SIP करें
इमरजेंसी फंड के लिए ₹15 हजार की SIP करें
₹7000 SIP,EPF,PPF से रिटायरमेंट पर ₹2 करोड़ संभव
बाकी लक्ष्यों के लिए निवेश को बढ़ाने की जरूरत
एक ही AMC के 4 फंड नहीं रखें
Axis Bluechip में निवेश जारी रखें
Axis Mid,Axis Multi cap,Axis Smallcap से निकलें
Canara Rob. Emer. Eq.,Kotak Opp, fund लें
MOSL Bank Nifty Index से निकल जाएं
Zee Business Hindi Live यहां देखें
एक निवेशक जिनकी उम्र - 45 साल
3 फंड में ₹5 हजार का निवेश
GPF में ₹5000 का योगदान
स्टेट इंश्योरेंस में ₹7000 का योगदान
रिटायरमेंट के लिए 15 साल में ₹1 करोड़ का लक्ष्य
निवेशक का पोर्टफोलियो
फंड SIP
Nippon India Fund ₹2000
UTI Mid cap Fund ₹1000
Tata PE Fund ₹2000
निवेशक को राय
15 साल में ₹1 करोड़ के लिए ₹20 हजार निवेश करें
12% अनुमानित रिटर्न से मौजूदा SIP नाकाफी
कम से कम ₹12 हजार की SIP और बढ़ाएं