Money Guru: मिडकैप से कैसे कमाएं मुनाफा? पैसे लगाने से पहले क्या देखें? एक्सपर्ट से यहां जानें निवेश के मंत्र
Money Guru: मिडकैप फंड ऐसे म्यूचुअल फंड हैं, जो ज़्यादातर मिड कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है. आप चाहें तो इन फंड्स में पैसा लगा सकते हैं.
Money Guru: निवेश में सही फैसला बहुत मायने रखता है. म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में निवेश करना हो लेकिन किस फंड में निवेश किया जाए या बचा जाए ये समझना जरूरी है. जानकारों का कहना है कि निवेशक चाहें तो मिडकैप फंड (mid cap fund) में निवेश कर बेहतर रिटर्न कमा सकते हैं. अब सवाल है कि मिडकैप फंड से मुनाफा कैसे कमाया जाए? फिलहाल मिडकैप फंड में निवेश करें या नहीं.निवेश से पहले किन बातों पर गौर करना जरूरी है. ऐसे तमाम सवाल हैं जिन्हें हम यहां कम्प्लीट सर्कल वेल्थ सॉल्यूशन्स के मैनेजिंग पार्टनर क्षितिज महाजन और फिनफिक्स रिसर्च के फाउंडर प्रबलीन बाजपेयी से समझ लेते हैं.
मिडकैप फंड
मिड साइज कंपनियों में निवेश
65-70% मिडकैप (mid cap fund) कंपनियों में निवेश
बाकी निवेश डेट,सिक्योरिटी बॉन्ड,लार्जकैप आदि
पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन के लिए अच्छा विकल्प
मिडकैप-निवेश से पहले क्या देखें?
-लक्ष्य
-रिटर्न
-जोखिम
मिडकैप निवेश
लक्ष्य
कम से कम 5 साल का निवेश लक्ष्य रखें
बाजार के उतार-चढ़ाव में ज्यादा प्रभावित
10-15 साल तक के लक्ष्यों के लिए निवेश अच्छा
बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए जोड़ सकते हैं फंड
रिटायरमेंट प्लानिंग पोर्टफोलियो में मिडकैप सही
मिडकैप निवेश
रिटर्न
मिडकैप (mid cap fund)में लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न
शॉर्ट से मीडियम टर्म में कर सकते हैं अंडरपरफॉर्म
मिडकैप निवेश में लंबे समय तक बने रहें
मिडकैप में लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न
मिडकैप निवेश
जोखिम
बाजार की गिरावट में पड़ता है ज्यादा असर
लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप ज्यादा अस्थिर
अस्थिर बाजार में पूंजी खोने का डर
हाल के दिनों में लार्जकैप के मुकाबले कमजोर रिटर्न
मिडकैप vs लार्जकैप इंडेक्स
मिडकैप इंडेक्स में ज्यादा विविधता
निफ्टी50 निफ्टी500 के कुल मार्केट कैप का 56.5%
निफ्टी मिडकैप150 निफ्टी500 मार्केट कैप का 18.5%
मिडकैप में ज्यादा सेक्टोरल डायवर्सिफिकेशन
मिडकैप vs लार्जकैप इंडेक्स
इंडेक्स 5 साल 7 साल 10 साल
Nifty50 12.29% 12.30% 12.56%
Nifty Midcap150 13.93% 16.09% 18.05%
Nifty Midcap100 11.50% 13.77% 15.58%
(कम्पाउंडेड रिटर्न-24 अगस्त,2022)
मिडकैप में पैसिव निवेश
-निफ्टी मिडकैप150
-निफ्टी मिडकैप50
-निफ्टी मिडकैप150 क्वालिटी50
निफ्टी मिडकैप150 इंडेक्स
निफ्टी500 की 101-250 रैंक वाली कंपनियों का इंडेक्स
मिड साइज कंपनियों (mid cap fund) के प्रदर्शन को करता है ट्रैक
निफ्टी मिडकैप150 इंडेक्स स्कीम
Navi Nifty Midcap150 Index Fund
Nippon India ETF Nifty Midcap 150
Nippon India Nifty Midcap 150 Index
Mirae Asset Nifty Midcap150 ETF
MOSL Nifty Midcap150 Index
ABSL Nifty Midcap150 Index
ICICI Pru. Midcap150 Index Fund
निफ्टी मिडकैप50
निफ्टी मिडकैप150 इंडेक्स से टॉप 50 कंपनियों शामिल
जिन कंपनियों का डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट NSE में मौजूद
निफ्टी मिडकैप50 स्कीम
Kotak Mid cap 50 ETF
Axis Nifty Mid cap50 Index Fund
निफ्टी मिडकैप150 क्वालिटी50
50 स्टॉक का मिडकैप क्वालिटी इंडेक्स
मिडकैप की चुनिंदा क्वालिटी कंपनियों में निवेश
150 कंपनियों में सें क्वालिटी के आधार पर चुनाव
ROE,अर्निंग ग्रोथ वेरिएशन,डेट टू इक्विटी क्वालिटी पैमाने
निफ्टी मिडकैप150 क्वालिटी50 स्कीम
DSP Nifty Midcap 150 Quality50 ETF
DSP Nifty Midcap 150 Quality 50 Index
UTI Nifty150 Midcap150 Quality50 Index
मिडकैप में एक्टिव निवेश
मिडकैप (mid cap fund) में कुल 26 एक्टिव म्यूचुअल फंड
सबसे अच्छे और सबसे बुरे प्रदर्शन में बड़ा अंतर
19 फंड का ट्रैक रिकॉर्ड इंडेक्स प्रदर्शन से बेहतर
मिडकैप का प्रदर्शन
साल Nifty50 Nifty Midcap150
2012 27.70% 44.28%
2013 6.76% -3.01%
2014 31.39% 60.26%
2015 -4.06% 8.41%
2016 3.01% 5.41%
2017 28.65% 54.43%
2018 3.15% -13.33%
2019 12.02% -0.28%
2020 14.90% 24.38%
2021 24.12% 46.81%
2022(अगस्त) 1.45% 1.14%
मिडकैप में निवेश के फायदे
7 साल या ज्यादा के निवेश लक्ष्य के लिए फायदेमंद
अच्छे मिडकैप फंड का बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न
कई फंड का लार्जकैप से भी अच्छा प्रदर्शन
पिछले 10 सालों में मिडकैप100 ने 15% रिटर्न दिया
मिडकैप150 ने पिछले 10 सालों में 18% रिटर्न दिया
मिडकैप (mid cap fund) निवेश-क्या रखें ध्यान?
लंबी अवधि के निवेशक निवेश करें
कोर पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाएं
जोखिम लेने वाले निवेशक के लिए सही
उतार-चढ़ाव में निवेश जारी रखना जरूरी
लार्ज,मिड कैप,मल्टी,फ्लेक्सी कैप के बाद निवेश करें.