दो साल बाद शादियों की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है. शादी से पहले लड़के और लड़की की कंपैटबिलिटी चेक करना आम बात है. एक दूसरे की पसंद और नापसंद के बारे में तो चर्चा होती है, लेकिन कितने लोग अपने आर्थिक गुणों का मिलान करते हैं? शादी की गाड़ी सरपट दौड़े उसके लिए फाइनेंशियल कंपेटबिलिटी का होना भी बेहद जरूरी है. इसके लिए जरूरी है कि फाइनेंशियल गुण भी जोड़े जाएं. तो कैसे बनाएं फाइनेंशियल कुंडली? इस पर खास बातचीत के लिए फिनफिक्स रिसर्च के फाउंडर प्रबलीन बाजपेयी और सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूजा भिंडे ने खास टिप्स दिए... 

आर्थिक तालमेल क्यों जरूरी?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी के बाद ज्यादातर आर्थिक मामलों पर अनबन

एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 62% झगड़ों की वजह पैसे

अच्छे रिश्तों के लिए वित्तीय कुंडली मिलानी चाहिए

दोनों अपने दायित्व, ख़र्चों के बारे में एक दूसरों को बताएं

रोजाना और बड़े खर्चों के बारे में बातचीत ज़रूरी

दोनों अपनी कमाई का ब्योरा एक-दूसरे को दें

शादी से पहले मिलाएं आर्थिक गुण

एक दूसरे की वित्तीय आदतों के बारे में जानें

कमाई,खर्च,देनदारी की पूरी जानकारी लें

कहां-कहां निवेश किया है,जानकारी रखें

कितनी देनदारी है, जानना बेहद जरूरी

शादी के बाद की वित्तीय प्लानिंग करें

पति-पत्नि की फाइनेंशियल प्लानिंग

जरूरी खर्चों का बजट तैयार करें

सबसे पहले अपने लक्ष्य तय करें

पर्याप्त हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस लें

रिटायरमेंट के लिए पहले निवेश करें

विल प्लानिंग करना भी जरूरी

फाइनेंशियल जोड़ीदार कैसे बनें?

आर्थिक जिम्मेदारियों को आपस में बांटें

किसी नए निवेश,खर्च की जानकारी साझा करें

महीने के खर्चों का खाका बनाएं

फिजूलखर्ची से बचें

जरूरत से ज्यादा लोन लेने से बचें

निवेश का 50-30-20 नियम

अपनी आय को 3 हिस्सों में बांटें

50%-  जरूरत- बिल,फीस,EMI, इंश्योरेंस प्रीमियम

30%-  चाहत - एंटरटेनमेंट

20%-  बचत- रिटायरमेंट प्लानिंग,इमरजेंस फंड

सिंगल इनकम फैमिली

पैसे की प्लानिंग कैसे करें?

सबसे पहले जरूरी खर्च का खाका बनाएं

अपनी आय को तीन हिस्सों में बांटें

निवेश की 50-30-20 का फॉर्मूला अपनाएं

आय का 20% इमरजेंसी सेविंग्स में रखें

रोजमर्रा के खर्च के लिए 30% पास रखें

आय का 50% अन्य जिम्मेदारियों के लिए

ऑफिस की मेडिक्लेम पॉलिसी में पार्टनर को जरूर जोड़ें

अलग से हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी जरूर लें

अपने लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान लें

लोन तभी लें, जब चुकाने की क्षमता हो

आपके जीवनसाथी कमाई का जरिया ढ़ूंढ सकते हैं

पार्ट टाइम नौकरी,वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन तलाश सकते हैं

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

डबल इनकम फैमिली

दोनों पार्टनर कामकाजी तो प्लानिंग में आसानी

जरूरी खर्चों को आपस में बांट सकते हैं

दोनों पार्टनर मिलकर घर का बजट बनाएं

घर के खर्च की जिम्मेदारी दोनों उठाएं

हर महीने पे-स्लिप, बैंक स्टेटमेंट देखें

ख़र्च करने के पैटर्न पर नज़र रखें

अचानक ख़र्च बढ़ने पर अलर्ट रहें

किए गए निवेश की जानकारी साझा करें

फाइनेंशियल कागजात की जानकारी जरूर दें

नॉमिनेशन में जीवनसाथी का नाम जोड़ें