Financial Resolutions for 2024: अपने प्लान में जोड़ें ये 5 वित्तीय आदतें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी
साल 2024 की शुरूआत के साथ आपको फाइनेंशियल सेफ्टी के लिए कुछ वित्तीय आदतों को शामिल करना चाहिए, जिससे आप जिंदगी भर के लिए टेंशन फ्री रह सकें. जानें क्या हैं ये वित्तीय आदतें.
नया साल 2024 आने को है. पुराने साल के बीतने पर अक्सर लोग बुरी आदतों को गुड बाय कहते हैं और नए साल पर नए रिजोल्यूशन लेते हैं, ताकि आने वाले समय को बेहतर किया जा सके. बाकी आदतों में सुधार के साथ ही कुछ वित्तीय आदतों को भी ध्यान में रखना जरूरी है. पैसे को मैनेज करना काफी मुश्किल भरा काम हो सकता है. इसलिए आपके फाइनेंशियल स्टेटस को बेहतर बनाने के लिए आज हम 5 ऐसी वित्तीय आदतों को बारे में बताएंगे जिससे आपको कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी.
1. इमरजेंसी फंड (Emergency Fund)
इमरजेंसी फंड तैयार करें जिससे आपको अचानक पैदा होने वाली वित्तीय जरूरतों के दौरान सहायता मिल सकेगी, और फाइनेंशियल स्ट्रेस का भी सामना नहीं करना पड़ेगा. इमरजेंसी फंड न होने की स्थिति में, आपको क्रेडिट कार्ड, लोन या उच्च-ब्याज वाले क्रेडिट साधनों का इस्तेमाल करना पड़ सकता है, और इन सभी से आप और भी अधिक कर्ज में डूबते चले जाएंगे और लंबे समय में और भी अधिक फाइनेंशियल नुकसान उठाना पड़ेगा. कोशिश करें कि वित्तीय जरूरत पड़ने पर अपनी सेविंग का इस्तेमाल न करें, इससे आप भविष्य में आने वाली इमरजेंसी के लिए तैयार नहीं होंगे.
2. इंश्योरेंस (Insurance)
इंश्योरेंस एक सेफ्टी नेट होता है ताकि अचानक होने वाली फाइनेंशियल हानि से आपको और आपकी सम्पत्तियों की सुरक्षा की जा सके. इंश्योरेंस को होने से आप अचानक होने वाली घटनाओं जैसे एक्सीडेंट, चोरी, मेडिकल इमरजेंसी आदि में आर्थिक संकट से बच सकते हैं. ऐसे में अपना और अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए इंश्योरेंस जरूर लें.
3. जरूरत से ज्यादा खर्च से बचें (OverSpending)
TRENDING NOW
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
तमाम लोगों की आदत होती है कि वे जो भी कमाते हैं, उसे उड़ा देते हैं. ऐसे में कोई इमरजेंसी होने पर उन्हें दूसरों पर निर्भर होनी पड़ता है, जो सालों तक उसके फाइनेंशयल स्टेटस को इफैक्ट करता है. इसलिए खर्चा करने से पहले देख लें ये गैर-जरूरी तो नहीं. सेविंग के लिए आप 50:30:20 का फॉर्मूला अपना सकते हैं. इस फॉर्मूले के तहत आपको अपनी कमाई को तीन हिस्सों में बांटना होता है. 50 फीसदी हिस्सा उन चीजों के लिए जो परिवार की जरूरत से जुड़ी हैं, 30 फीसदी हिस्सा उन चीजों पर खर्च करें जो आपके शौक से जुड़ी हैं लेकिन 20 फीसदी हिस्सा आपको हर हाल में बचत के तौर पर बचाना चाहिए.
4. नियमित निवेश करें (Investment)
नौकरी की शुरुआत के साथ ही निवेश करना बेहतर माना जाता है. फाइनेंशियल रूल कहता है कि हर व्यक्ति को अपनी कमाई का कम से कम 20 प्रतिशत हर हाल में निवेश करना चाहिए. अगर आप भी हर महीने अपनी कमाई का 20 फीसदी निवेश करते हैं, तो आने वाले समय में करोड़पति भी बन सकते हैं.
5. कर्ज से बचें (Debt Trap)
सही तरीके से लोन न मैनेज न कर पाने के कारण लोग कर्ज के जाल में फंस जाते हैं. जो उनकी फाइनेंशियल और पर्सनल लाइफ पर भी असर डालती हैं. इसके अलावा, आजकल लोग क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड प्वाइंट और वाउचर पाने के चक्कर में कार्ड का ओवरयूज कर लेते हैं और बेवजह खुद पर लोड बढ़ा लेते हैं. कोई फाइनेंशियल इमरजेंसी न होने पर कर्ज लेने से बचें.
06:22 PM IST