Maharashtra Lek Ladki Yojna: महिलाओं और बेटियों के लिए भारत सरकार के अलावा कई राज्य सरकारें अहम योजनाएं लेकर आ रही है. कई योजनाओं के जरिए बेटियों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है. महाराष्ट्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में लेकी लाडकी (लाडली लड़की) योजना शुरू करने की घोषणा की है. इस योजना में बेटी के पैदा होने से लेकर 18 साल होने तक आर्थिक सहायता दी जाएगी. 

18 साल में मिलेंगे 75 हजार रुपए 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेक लाडकी योजना के तहत लड़की के जन्म पर पांच हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. वहीं, जब बेटी पहली क्लास में पहुंचेगी तो उसे चार हजार रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. छठी क्लास में पहुंचने पर बच्ची को छह हजार रुपए की मदद दी जाएगी. 11वीं क्लास में पहुंचने पर आठ हजार रुपए मिलेंगे. वहीं, जब बेटी व्यसक यानी 18 साल की हो जाएगी तो उसे महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 75 हजार रुपए मिलेंगे.   

इन लोगों को मिलेगा लाभ

महाराष्ट्र सरकार की लेक लाडली योजना का लाभ पीले और नरांगी रंग के राश कार्ड धारकों को मिलेगा. बेटी की आगे की पढ़ाई के लिए पैसे सीधे बेटी के बैंक खाते में डाले जाएंगे. योजना के तहत बेटी का जन्म सरकारी अस्पताल में होना चाहिए. महाराष्ट्र सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए केवल महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी परिवार ही पात्र होंगे. वहीं, योजना का लाभ लेने के लिए बेटी के माता-पिता का बैंक खाता होना जरूरी है.  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

लेक लाडली योजना का लाभ लेने के लिए  माता पिता का आधार कार्ड, बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, पीले और नारंगी रंग का राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक खाता की पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए.