LPG Cylinder Price Hiked: एलपीजी सिलेंडर के दाम पर लगा झटका, तेल कंपनियों ने बढ़ा दी कीमतें; चेक करें नए रेट
LPG Cylinde Price Hiked: मंगलवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने कॉमर्शियल एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. प्रति सिलेंडर 7 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये हो गई है.
LPG Cylinde Price Hiked: महीने के पहले दिन जहां एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था, वहीं आज 4 जुलाई, 2023 मंगलवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने कॉमर्शियल एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि, ये बढ़ोतरी बहुत ही कम है. प्रति सिलेंडर 7 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये हो गई है.
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम
मुख्य सरकारी तेल कंपनी Indian Oil की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1,780, कोलकाता में 1,895, मुंबई में 1,733 और चेन्नई में 1,945 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर मिल रहा है.
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
घरेलू सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलेंडर 1,103, कोलकाता में 1,129, मुंबई में 1,102.50 और चेन्नई में 1,118.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर बिक रहा है.
New LPG Rates Today:
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें