आमतौर पर म्यूचुअल फंड से दूर रहने वालों का तर्क होता है कि इसमें काफी ज्यादा जोखिम है, ऐसे लोग अपनी गाढ़ी कमाई सेविंग्स अकाउंट में जमा रखना पसंद करते हैं. लेकिन कम जोखिम में ज्यादा मुनाफा चाहने वालों के लिए म्यूचुअल फंड में भी विकल्प हैं, और वे हैं लिक्विड फंड्स.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए साल में क्या आपको सेविंग्स अकाउंट के बजाय लिक्विड फंड में पैसे रखने चाहिए, अगर हां तो आपको मिलेगा कितना फायदा, इस पर बात कर रहे हैं एटिका वेल्थ एडवायजर्स के सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर निखिल कोठारी.  

लिक्विड फंड क्या है?

- शॉर्ट टर्म क्रेडिट पेपर में निवेश करते हैं. 

- कमर्शियल पेपर, सरकारी बॉन्ड, ट्रेजरी बिल में निवेश.

- डेट म्यूच्युअल फंड का एक हिस्सा.

- शॉर्ट टर्म मैच्योरिटी के पेपर्स खरीदे जाते हैं.

- 91 दिनों तक की मैच्योरिटी हो सकती है.

लिक्विड फंड के फायदे

- लिक्विड फंड में बहुत कम जोखिम होता है. 

- सेविंग अकाउंट से ज्यादा रिटर्न भी मिलता है. 

- सुरक्षा और कैश की जरूरतों के लिए अच्छा.

- आपका पैसा लिक्विड रहता है.

- जब आप चाहें तब निकाल सकते हैं पैसे.

- सर्वाधिक रेटिंग्स वाले पेपर्स में निवेश.

 

लिक्विड फंड या सेविंग अकाउंट-

- दोनों का लक्ष्य पैसे की बचत करना है.

- सेविंग के मुकाबले लिक्विड में ज्यादा रिटर्न. 

- सेविंग अकाउंट में जहां 3.5% से 6% रिटर्न.

- लिक्विड में 5.5 से 6.5% के बीच रिटर्न संभव.

- दोनों ही प्रोडक्ट में ज्यादा अंतर नहीं.

- कुछ लिक्विड फंड में शनिवार-रविवार को निकासी की सुविधा.

- मोबाइल ऐप से शनिवार और रविवार को निकाल सकते हैं 50,000 रुपये तक

लिक्विड फंड में कब निवेश बेहतर-

- इंश्योरेंस या बोनस का पैसा आया है आपके पास

- उस पैसे को कहीं और निवेश करने में वक्त हो

- ऐसे में उसे लिक्विड फंड में डाल सकते हैं

- सेविंग के मुकाबले लिक्विड फंड अच्छा विकल्प

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

टैक्स देनदारी

- सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज टैक्सेबल

- सेविंग के `10,000 तक के ब्याज पर है टैक्स छूट

- ब्याज की रकम 10,000 रुपये से ज्यादा तो टैक्स बनेगा

लिक्विड फंड

- लिक्विड फंड की अवधि 3 साल से ज्यादा

- ऐसे में इंडेक्सेशन बेनेफिट मिलता है

- कोई एग्जिट लोड नहीं लगता

- लिक्विड फंड पर STCG लगता है

- LTCG टैक्स भी लगता है

- STCG- शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स

- LTCG- लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स

- टैक्स देनदारी होल्डिंग पीरियड पर निर्भर