LIC ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, फंस सकता है आपका पैसा, 1 मार्च से पहले निपटाएं ये काम
अगर आपके पास भी LIC की पॉलिसी है और वह मैच्योर होने वाली है तो आपको अपने बैंक खाते को पॉलिसी से लिंक कराना होगा.
LIC ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करने के लिए SMS भेजना शुरू कर दिया है. (फाइल फोटो)
LIC ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करने के लिए SMS भेजना शुरू कर दिया है. (फाइल फोटो)
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी के पॉलिसी होल्डर्स के लिए बड़ी खबर है. अगर आपके पास भी LIC की पॉलिसी है और वह मैच्योर होने वाली है तो आपको अपने बैंक खाते को पॉलिसी से लिंक कराना होगा. अगर समय रहते बैंक खाता लिंक नहीं किया तो आपकी पॉलिसी का पूरा पैसा फंस सकता है. अभी तक LIC चेक के जरिए पॉलिसी का भुगतान करता था, लेकिन अब उसने सीधे बैंक खाते में पॉलिसी का पैसा ट्रांसफर करना शुरू किया है. यही वजह है कि पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक कराने के लिए कहा जा रहा है. अगर कोई उपभोक्ता पॉलिसी को लिंक नहीं कराता तो पॉलिसी मैच्योर होने पर भी उसके पैसे का भुगतान नहीं होगा.
बैंक अकाउंट लिंक करना जरूरी
LIC ने कुछ समय पहले से ही पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक कराने का प्रोसेस शुरू किया है. इसके लिए पॉलिसी मैच्योर होने पर उपभोक्ता का पैसा सीधे खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है. इसलिए हर ग्राहक के लिए जरूरी है कि वो अपनी पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक करा ले. एलआईसी के मुताबिक, अभी तक कई पॉलिसी धारक ऐसे हैं, जिन्होंने पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक नहीं कराया है. LIC ने ऐसे उपभोक्ताओं का पैसा रोकना शुरू कर दिया है.
LIC ने भेजा अलर्ट SMS
LIC ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करने के लिए SMS भेजना शुरू कर दिया है. SMS में पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक कराने के लिए कहा जा रहा है. इसके अलावा एलआईसी अपनी सभी सेवाएं डिजिटल करने जा रहा है. 1 मार्च 2019 से हर ग्राहक को ऑटोमेटेड एसएमएस के जरिए पॉलिसी प्रीमियम, पॉलिसी मैच्योरिटी, पॉलिसी होल्ड जैसी संबंधित जानकारी दी जाएगी. प्रीमियम जमा नहीं होने की स्थिति में एलआईसी अपने ग्राहकों को अलर्ट करेगा. इसके लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर LIC में रजिस्टर्ड हो. अगर नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो जल्द से जल्द इसे रजिस्टर करा लें.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
कैसे लिंक कराएं बैंक खाता
अपनी पॉलिसी को बैंक खाते से लिंक कराने के लिए आपको कैंसिल चेक या पासबुक के फ्रंट पेज की कॉपी LIC ब्रांच में जमा करानी है. साथ ही NEFT मैंडेट फॉर्म भी भरना है. फॉर्म और अपनी बैंक खाते की डिटेल्स जमा कराने पर आपकी पॉलिसी को एक हफ्ते के अंदर बैंक खाते से जोड़ दिया जाएगा. पॉलिसी के मैच्योर होने पर LIC सीधे आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर देगा.
मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करवाएं
मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए आप एजेंट को कॉल कर सकते हैं. आप एलआईसी की वेबसाइट आप एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in/Customer-Services/Help-Us-To-Serve-You-Better पर क्लिक या हेल्पलाइन नंबर 022-68276827 पर कॉल करके रजिस्टर करवा सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन, 1 मार्च 2019 से पहले ये दोनों काम करा लें.
11:30 AM IST