LIC New Policy: एलआईसी ने लॉन्च की नई बीमा रत्ना पॉलिसी, यहां जानिए डिटेल्स
LIC New Policy: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक नई पॉलिस को लॉन्च किया है. इसका नाम है बीमा रत्ना.
LIC New Policy: बाजार में लिस्ट होने के बाद एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपनी एक और नई पॉलिसी लॉन्च की है. ये पॉलिसी आज यानी 27 मई को लॉन्च की गई है. लिस्ट होने के बाद कंपनी बीएसई (BSE) में इस बात की जानकारी दी है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक नई पॉलिस को लॉन्च किया है. इसका नाम है बीमा रत्ना. हालांकि इस पॉलिसी को लेकर कंपनी की ओर से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ये बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इस नॉन लिक्ंड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडीविजुअल, सेविंग्स और लाइफ इंश्योरेंस प्लान की कैटेगरी में लॉन्च किया है. वहीं ये पॉलिसी घरेलू बाजारों में काम करेगी.
30 मई को नतीजे जारी करेगी कंपनी
बता दें कि शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश करने का ऐलान किया. कंपनी 30 मई को चौथी तिमाही यानी कि जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे पेश करेगी. इस दौरान कंपनी डिविडेंड का भी ऐलान कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जीवन बीमा कंपनी LIC ने इसके पहले दिसंबर तिमाही में बढ़िया नतीजे दर्ज किए थे. बीमा कंपनी को FY Q3 में 235 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट बुक किया था. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को करीब 0.90 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था.
हाल ही में आया आईपीओ
एलआईसी ने 17 मई को अपना 21,000 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च किया था. लोगों में काफी क्रेज के बावजूद LIC IPO करीब 8 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था. 30 मई को LIC का नतीजा आने के बाद बीमा कंपनी के शेयरों में काफी हलचल देखने को मिल सकती है. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि यह किस तरफ भागेगा.