हर इंसान की जिंदगी में आज के समय में एक खास महत्व रखने वाली जीवन बीमा पॉलिसी को आप अब महज 20 रुपये में अपने स्मार्टफोन पर एक ऐप से खरीद सकते हैं. दरअसल, मोबाइल वॉलेट ऐप मोबिक्विक ने डिजिटल लाइफ इंश्योरेंस की शुरुआत की है. कंपनी ने ग्राहक को 20 रुपये मासिक प्रीमियम पर एक लाख रुपये का जीवन बीमा कराने की सुविधा प्रदान की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राहकों को मिलेंगे तीन विकल्प

मोबाइल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक की तरफ से शुरू की गई जीवन बीमा में ग्राहकों को तीन बीमा विकल्प मिलेंगे. इसमें आप 20, 30 और 40 रुपये मासिक प्रीमियम पर जीवन बीमा खरीद सकते हैं. 20 रुपये के प्रीमियम में एक लाख, 30 रुपये में 1.5 लाख रुपये और 40 रुपये मासिक किस्त पर आप 2 लाख रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी खरीद सकते हैं.

आईसीआईसीआई से समझौता

मोबिक्विक ने यह सुविधा प्रदान करने के लिए बीमा क्षेत्र की निजी कंपनी आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ हाथ मिलाया है. इसके अलावा कंपनी अन्य जीवन बीमा कंपनियों से भी समझौता करने की तैयारी में है. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, मोबिक्विक के सह-संस्थापक उपासना टाकू ने कहा कि फाइनेंसियल ट्रेंड में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से हमने बीते नौ साल में खास प्रोडक्ड पेश किए हैं. 

(फाइल फोटो - कंपनी की वेबसाइट से)

हमारी कोशिश है कि हम आबादी के बडे हिस्से को बीमा के दायरे में ला सकें. उपासना का कहना है कि मोबिक्विक का लाइफ इंश्योरेंस में उतरने के पीछे देश में फाइनेंशियल उत्पादों की बिक्री के तरीके में बदलाव लाना है. हाल में एसोचैम की आई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री के 2020 तक 280 अरब तक पहुंच जाने की उम्मीद है.