Exclusive: लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां जल्द बेच सकेंगी मेडिक्लेम पॉलिसी, मिल सकती है मंजूरी
सूत्रों की मानें तो ये कंपनियां भी इन्डेम्निटी हेल्थ इंश्योरेंस बेच पाएंगी. बता दें कि इन्डेम्निटी हेल्थ इंश्योरेंस में हॉस्पिटल के खर्च की पूरी भरपाई की जाती है.
ग्लोबर मार्केट में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की एक ही कैटगरी है.
ग्लोबर मार्केट में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की एक ही कैटगरी है.
लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों (Life Insurance Companies) के लिए जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है. सूत्रों के मुताबिक, जीवन बीमा बेचने वाली कंपनियों को जल्द हेल्थ इंश्योरेंस बेचने की मंजूरी मिल सकती है. सूत्रों की मानें तो ये कंपनियां भी इन्डेम्निटी हेल्थ इंश्योरेंस बेच पाएंगी. बता दें कि इन्डेम्निटी हेल्थ इंश्योरेंस में हॉस्पिटल के खर्च की पूरी भरपाई की जाती है. फिलहाल लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को सिर्फ फिक्स्ड बेनिफिट इंश्योरेंस देने की मंजूरी है.
क्या होते हैं फिक्स्ड बेनिफिट इंश्योरेंस?
फिक्स्ड बेनिफिट में बीमारी पता चलने पर सिर्फ तय राशि दी जाती है. अगर कंपनियों को मेडिक्लेम पॉलिसी बेचने की मंजूरी मिलती है तो इससे लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को कारोबार बढ़ाने में मदद मदद मिलेगी.
पूरी खबर यहां जानिए
जीवन बीमा कंपनियों को मिल सकती है हेल्थ इंश्योरेंस की मंजूरी@anuragshah710 pic.twitter.com/lJUbyWfyu9
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 9, 2019
TRENDING NOW
बता दें कि ग्लोबर मार्केट में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की एक ही कैटगरी है. लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को अलग हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की जरूरत नहीं होती. भारत में फिलहाल जनरल इंश्योरेंस और स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां ही कारोबार कर रही हैं. यही कारण है कि इस प्रस्ताव का स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने विरोध किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
हेल्थ इंश्योरेंस बेचने की मंजूरी मिलने पर LIC, HDFC लाइफ, ICICI प्रूडेंशियल, SBI लाइफ जैसी बड़ी कंपनियों को कारोबार बढ़ाने में फायदा मिलेगा.
02:03 PM IST