LIC contact details online update: आपने भी अगर एलआईसी (LIC) से पॉलिसी ली है तो जाहिर है उसमें आपके कॉन्टैक्ट डिटेल यानी मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पिन आदि मौजूद हैं. लेकिन कई बार आपको अपना कॉन्टैक्ट डिटेल (LIC contact details update) भी बदलने की जरूरत महसूस होती है. एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक,आप चाहें तो इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड का इस्तेमाल कर अपडेट कर सकते हैं. एलआईसी इसकी सुविधा देता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉन्टैक्ट डिटेल क्यों है अपडेट रहना जरूरी

एलआईसी पॉलिसी के साथ आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी अपडेट रहना जरूरी है. पॉलिसी से जुड़े अपडेट अलर्ट आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर मिलते हैं. प्रीम‍ियम अलर्ट भी मिलता है.

ऑनलाइन अपडेट ऐसे करें

एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं. होम पेज पर customer services सेक्शन पर स्क्रॉल कर नीचे Update Your Contact Details- online ऑप्शन पर क्लिक करें. नेक्स्ट पेज पर Update Your Contact Details लिंक पर क्लिक करें. यहां एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें नए इंटरफेस पर आपसे आपकी डिटेल मांगी जाती है. इसमें आपको नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालने होते हैं. अब नीचे डिक्लेयरेशन को टिक कर सबमिट करें.

सबमिट करने के बाद पॉलिसी डीटेल वेरिफाई करनी होती है. यहां पॉलिसी नंबर डालने को कहा जाएगा. फिर Validate Policy Details पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही नेक्स्ट पेज ओपन होगा जिसमें Request Status सक्सेसफुल लिखा आएगा. इसके बाद आपको Send Request करना होता है. एलआईसी से अब आपके पास एक वेरिफिकेशन कॉल आएगा. यह कॉल वेरिफिकेशन के लिए है. ईमेल पर कन्फर्मंशन मेल सेंड कर दी जाएगी. और आपका कॉन्टैक्ट डीटेल्स अपडेट हो जाता है. 

ऑफलाइन भी कर सकते हैं अपडेट

अगर आप ऑफलाइन कॉन्टैक्ट डिटेल अपडेट करना चाहते हैं तो एलआईसी की वेबसाइट लिंक पर से फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें. अब इसे अच्छी तरह भरें. इसमें आपसे पॉलिसी नंबर, मोबाइल नंबर, पिन कोड और ईमेल आईडी भरने को कहा जाता है. फिर निचले हिस्से में पॉलिसी होल्डर का नाम और सिग्नेचर करना होता है और इसे एलआईसी ऑफिस में जमा करना होता है. इसके बाद कुछ दिनों में आपका कॉन्टैक्ट डिटेल अपडेट हो जाता है.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें