ऑनलाइन कराएं टर्म इंश्योरेंस, LIC ने लॉन्च की Tech Term पॉलिसी
टेक-टर्म इंश्योरेंस प्लान केवल ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता है. इस प्लान में कोई एजेंट शामिल नहीं हैं. यह केवल एक टर्म प्लान है. इसका प्लान नंबर 854 और UIN नंबर 512N333V01 है.
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक नया टर्म प्लान लॉन्च किया है. खास बात यह है कि इस टर्म प्लान को ऑनलाइन लिया जा सकता है. यह प्लान आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा मुहैया करता है. दावा किया जा रहा है कि यह एलआईसी का सबसे सस्ता टर्म इंश्योरेंस प्लान है. यह प्लान 1 सितंबर को लॉन्च किया गया है और यह एक नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान है. एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर इस प्लान को खरीदा जा सकता है.
Tech Term प्लान के फीचर्स
टेक-टर्म इंश्योरेंस प्लान केवल ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता है. इस प्लान में कोई एजेंट शामिल नहीं हैं. यह केवल एक टर्म प्लान है. इसका प्लान नंबर 854 और UIN नंबर 512N333V01 है. धूम्रपान करने वाले और नहीं करने वाले लोगों के लिए अलग-अलग प्लान है. और यह प्लान केवल पॉलिसी लेने वाले के जीवन पर लागू होगा.
स्मोक करने वाले को ज्यादा प्रीमियम देना होगा और जबकि, स्मोकिंग नहीं करने वाले को कम प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इसी तरह पुरुष के लिए ज्यादा प्रीमियम और महिला के लिए कम प्रीमियम रखा गया है.
कौन ले सकता है यह प्लान
टच-टर्म इंश्योरेंस प्लान में न्यूनतम सम एश्योर्ड 50 लाख रुपये है. यानी आपको कम से कम 50 लाख सम एश्योर्ड वाला प्लान ही खरीदना होगा. इससे कम एश्योर्ड के लिए इस प्लान को नहीं खरीदा जा सकता. अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है. इस प्लान को 18 से 65 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है. इस प्लान की मैच्योरिटी की उम्र 80 साल रखी गई है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
टेक-टर्म इंश्योरेंस प्लान का कम से कम समय 10 साल और अधिकतम पॉलिसी टर्म 40 साल है. Tech Term प्लान के लिए प्रीमियम का भुगतान छमाही या सालाना स्तर पर किया जा सकता है.
दो तरह से मिलेगा क्लेम
टेक-टर्म प्लान के लिए क्लेम सेटलमेंट के दो ऑप्शन रखे गए हैं. पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर क्लेम की राशि पीड़ित परिवार को या तो एकमुश्त भुगतान कर दी जाएगा या फिर किश्तों में उस राशि का भुगतान किया जाएगा. यह टर्म पॉलिसी लेते वक्त स्पष्ट करनी होगी.
सिर्फ ऑनलाइन ही मिलेगा यह टर्म प्लान
टेक टर्म प्लान को आप सिर्फ ऑनलाइन ही ले सकते हैं. ऑनलाइन खरीदने के लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा. प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन नेट-बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं. इस प्लान पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80 सी के तहत आयकर में छूट भी मिलेगी.