LIC के इस मोबाइल ऐप से करें Digital Life Certificate डाउनलोड, आधार डिटेल शेयर कर मिनटों में पाए सर्टिफिकेट
Digital life Certificate for Pensioners: इस डिजिटल ऐप के जरिए पेंशनर्स अपने बहुत सारे काम निपटा सकते हैं. साथ ही Jeevan Saakshaya मोबाइल ऐप के जरिए आप अपने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital life Certificate) को जमा कर सकते हैं.
Digital life Certificate for Pensioners: Life Insurance Corporation (LIC) ने हाल ही में अपने ऑफिसर्स के डेवलप्मेंट के लिए नया मोबाइल ऐप 'Pragati' लॉन्च किया है. इसके अलावा एलआईसी ने artificial intelligence (AI) से जुड़ा ‘Jeevan Saakshaya’ मोबाइल ऐप पेश किया है. (Retirement Process) इसके जरिए LIC रिटायरमेंट ले चुके लोगों का काम आसान कर रही है. जिन्होंने अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital life Certificate) अभी तक नहीं जमा नहीं किया है, वो इसे ऑनलाइन जमा करा सकते हैं. LIC ये सुविधा घर बैठे ऑनलाइन ही दे रही है. जी हां आप LIC के Jeevan Saakshya मोबाइल ऐप के जरिए बिना LIC के ऑफिस जाकर अपना Digital life Certificate ऑनलाइन ही आसानी से जमा कर सकते हैं. बस इसके लिए आपके पास अपना Aadhaar Card और पेंशन पॉलिसी के जुड़ी सभी डिटेल होनी चाहिए.
Pragati app के जरिए पाएं रियल टाइम जानकारी
बता दें पेंशन पॉलिसी होल्डरों (Pension Policy Holders) को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना बेहद जरूरी है. इस Pragati app के जरिए डेवलप्मेंट ऑफिसर्स बिजनेस परफॉर्मेंस के क्रिटिकल एरिया जैसे premium collection, agency activation, prospective outperformers में अपने एजेंसी फोर्स के प्रदर्शन के बारे में रियल टाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस सर्टिफिकेट को जमा करने के लिए लोगों के पास Aadhaar Card और पेंशन पॉलिसी से जुड़ी सभी जानकारी होनी चाहिए. दरअसल एलआईसी अपने पेंशनर्स के लिए नई-नई सुविधा साझा करता रहता है. इस Jeevan Saakshya ऐप के जरिए पेंशनर्स के कई सारे काम पूरे हो जाते हैं.
कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले प्ले स्टोर से Jeevan Saakshya ऐप को डाउनलोड करें.
इसमें Aadhaar Card और Pension Policy की डिटेल भरें.
अपना रजिस्टर्ड नंबर दर्ज करें और OTP से वेरिफाई करें.
इसके बाद अपना एक सेल्फी क्लिक करें.
इसके बाद Digital life Certificate को ओपन करें और डाउनलोड कर लें.
Development officers के लिए है कैलकुलेटर
इस ऐप को LIC के चेयरपर्सन M R Kumar ने MDs मुकेश गुप्सा, राज कुमार, Siddhartha Mohanty और Mini Ipe की उपस्थिती में शुक्रवार को लॉन्च किया. उन्होंने बताया कि ये ऐप Development officers को कॉस्ट रेटियो को मापने के लिए एक कैलकुलेटर प्रदान करता है. LIC ने अपने ग्राहकों को कहा कि, 'हम विश्वास रखते हैं कि 'Pragati' मोबाइल ऐप डेपलप्मेंट ऑफसर्स के लिए एक मेजर एसेट साबित हो सकता है, जिसके जरिए वो अपनी बिज़नेस स्ट्रेटेजी और टीम के परफॉर्मेंस को मॉनिटर कर पाएंगे.
12:10 PM IST