LIC IPO update: देश के सबसे बड़े LIC IPO को लॉन्च होने में अभी वक्त है. इस वित्त वर्ष इसके आने की उम्मीद कम है. बाजार के मौजूदा हालात और रूस-यूक्रेन युद्ध को देखते हुए सरकार इसे अगल वित्त वर्ष के अप्रैल-मई महीने में लॉन्च कर सकती है. हालांकि, इसे 12 मई तक लॉन्च करना होगा. अगर 12 मई तक आईपीओ नहीं लाया जाता तो सरकरा को दोबारा DRHP दाखिल करना होगा. इस बीच पॉलिसी होल्डर्स को भी राहत मिली है. लैप्स पॉलिसी के मामले में कुछ विशेष छूट दी गई है.

LIC IPO में पॉलिसी होल्डर्स को मिलेगा डिस्काउंट, लेकिन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, LIC IPO में पॉलिसी होल्डर्स को डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा. अप्लाई करने के लिए भी रिजर्वेशन का इस्तेमाल होगा. ऐसे में पॉलिसी होल्डर्स के पास IPO मिलने का चांस ज्यादा है. लेकिन, इसके लिए कुछ शर्तें भी लागू हैं. आपकी LIC पॉलिसी के साथ पैन कार्ड लिंक होना जरूरी है. LIC डेटाबेस में आपका रिकॉर्ड होना चाहिए. डीमैट खाता खुद का होना अनिवार्य है. ये तो पॉलिसी होल्डर्स के लिए शर्तें थी. लेकिन, जिनकी पॉलिसी ही लैप्स हो गई वो क्या करें? क्या वो IPO का हिस्सा नहीं बन पाएंगे? ऐसा नहीं है. LIC की तरफ से ऐसे पॉलिसी होल्डर्स के लिए भी विशेष छूट दी गई है. कंपनी ने 25 मार्च तक लैप्स पॉलिसी को चालू कराने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. खास बात ये है कि लैप्स पॉलिसी को आप लेट फीस के साथ जमा कर सकते हैं. इस दौरान लेट फीस में भी कटौती कर दी गई है.

डिस्काउंट पर लैप्स्ड पॉलिसी को शुरू कराएं

अगर आपने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कोई पॉलिसी ले रखी है और वह लैप्स हो चुकी है तो इसे फिर से शुरू कर सकते हैं. LIC के मुताबिक, इसके लिए पॉलिसीधारक को लेट फीस में कुछ छूट दी गई है. मतलब आपकी LIC लैप्स्ड (Lapsed) बीमा पॉलिसी अब डिस्काउंट रेट पर एक्टिव कराई जा सकती है. इसके लिए LIC ने एक स्पेशल कैंपेन चलाया है, यह कैंपेन 25 मार्च 2022 को खत्म होने जा रहा है. इस डेट तक पॉलिसीहोल्डर्स अपनी लैप्स पॉलिसी को शुरू करा सकते हैं.

LIC पॉलिसी के लिए लेट फीस पर डिस्काउंट

पॉलिसी को रिवाइव करने के लिए पॉलिसीधारकों को प्रीमियम भुगतान के साथ लेट फीस का भी पेमेंट करना होगा. लेकिन एलआईसी भुगतान किए गए कुल प्रीमियम के आधार पर विलंब शुल्क के लिए रियायतें भी दे रहा है.

कंवेंशनल और हेल्थ पॉलिसीज के लिए, LIC ने लेट फीस में 20% की छूट की पेशकश की है, जो कुल 1 लाख रुपए तक के प्रीमियम वाली पॉलिसीज के लिए 2,000 रुपए तक है. 1 लाख से 3 लाख तक पॉलिसीज पर 25% की छूट दी गई है. 3 लाख रुपए से ज्यादा प्रीमियम राशि वाली पॉलिसी के लिए 3,000 रुपए की सीमा के साथ 30 प्रतिशत की रियायत दी जा रही है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या है लैप्स पॉलिसी को चालू कराने की शर्तें

- प्रीमियम में चूकने की तारीख 5 साल से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. पॉलिसी को पहले प्रीमियम भुगतान की तारीख से चूकने के 5 साल के अंदर रिवाइव किया जा सकता है.

- टर्म एश्योरेंस, मल्टीपल रिस्क पॉलिसीज जैसे हाई रिस्क प्लान्स के मामले में लेट फीस में छूट नहीं दी गई है.

- प्रीमियम भुगतान वाले टर्म में लैप्स हो चुकी पॉलिसीज और रिवाइवल डेट तक जिनका पॉलिसी टर्म पूरा नहीं हुआ है, उन्हें इस कैंपेन में रिवाइव कराया जा सकेगा.