LIC Housing Finance ने होम लोन पर बढ़ाई ब्याज दरें, इन ग्राहकों पर पड़ेगा असर
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने बयान में कहा कि यह रेट शुक्रवार से प्रभावी होंगी. जिन कर्जदारों का सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक है उनके लिए दरों में वृद्धि सिर्फ 20 आधार अंकों (basis points) तक सीमित है.
LIC HFL home loan rates: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC HFL) ने चुनिंदा कर्जदारों के लिए होम लोन पर ब्याज दरें 20 बेसिस प्वाइंट (bps) बढ़ाकर 6.7 फीसदी से 6.9 फीसदी कर दीं हैं. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने एक बयान में कहा कि यह रेट शुक्रवार से प्रभावी होंगी. उसने बताया कि जिन कर्जदारों का सिबिल स्कोर 700 या इससे अधिक है उनके लिए दरों में वृद्धि सिर्फ 20 आधार अंकों (basis points) तक सीमित है. वहीं जिन ग्राहकों का सिबिल स्कोर 700 से कम है उनके लिए अधिकतम वृद्धि 25 बेसिस प्वाइंट, और नए ग्राहकों के लिए यह 40 आधार अंक है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
शुक्रवार से लागू हुईं नई दरें
एलआईसी एचएफएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर वाई विश्वनाथ गौड़ा ने कहा कि, ‘‘आरबीआई ने लंबे समय बाद नीतिगत दरें बढ़ाई हैं और इसका असर सभी कर्जदाताओं पर नजर आ रहा है. घर खरीदारों की आकांक्षाओं का खयाल रखते हुए फंड की लागत बढ़ने के बावजूद हमने आवास ऋण दरों को प्रतिस्पर्धी बना रखा है.’’ वहीं आपको बता दें कि Indiabulls Housing Finance ने भी लेंडिंग रेट 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है.