26 हज़ार फैमिली पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर, कर्मचारी की मौत के बाद परिवार को मिलेगी ज्यादा पेंशन, जानें कितनी
LIC Pension: जीवन बीमा निगम ने अपने कर्मचारियों के लिए फैमिली पेंशन के नियमों में बदलाव किया है. 26 हजार पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर आई है. अब कर्मचारी के नाम से मिलने वाली फैमिली पेंशन की सीमा बढ़ा दी गई है.
LIC Pension: जीवन बीमा निगम ने अपने कर्मचारियों के लिए फैमिली पेंशन के नियमों में बदलाव किया है. 26 हजार पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर आई है. अब कर्मचारी के नाम से मिलने वाली फैमिली पेंशन की सीमा बढ़ा दी गई है. अब अगर नौकरी के दौरान LIC कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को ज्यादा पेंशन मिलेगी.
वित्त मंत्रालय के वित्तीय विभाग ने 11 सितंबर, 2023 को इसे लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है.
26 हज़ार फैमिली पेंशनर्स के लिए अहम अपडेट
— Ambarish Pandey (@pandeyambarish) September 12, 2023
- नौकरी के दौरान अगर @LICIndiaForever कर्मचारी की मृत्यु हो तो फैमिली को मिलेगी ज्यादा #Pension
- बेसिक तनख्वाह और भत्तों पर 15% के बजाय 30% मिलेगा पेंशन (Except DA)#LIC #Pension @ZeeBusiness @ZeeNews pic.twitter.com/LoWExhadDS
भारतीय जीवन बीमा निगम (कर्मचारी) पेंशन नियम, 1995 के नियम 39 के उप-नियम (1) में, खंड (ग) के स्थान अब ये खंड रखा जाएगा,-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेवा से रिटायरमेंट के बाद और मृत्यु की तारीख को अगर वह पेंशन या अनुकंपा भत्ता पा रहा हो, मृतक का परिवार उस फैमिली पेंशन का हकदार होगा जिसकी रकम का अवधारण वेतन के 330 प्रतिशत और भत्तों के 30 प्रतिशत के समान दर पर भविष्य निधि के अंशदान के लिए गणना की जाती है, लेकिन महंगाई भत्ते के लिए नहीं जाती है. और किसी भी दशा में, फैमिली पेंशन बोर्ड की ओर से समय-समय पर आधारित न्यूनतम फैमिली पेंशन की रकम से कम नहीं होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:09 PM IST