एलआईसी (LIC) की अमृत बाल स्‍कीम एक ऐसी योजना है, जो विशेष रूप से बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है. इस स्‍कीम के जरिए माता-पिता बच्‍चों के लिए अच्‍छा खासा पैसा जोड़ सकते हैं, जिसे भविष्‍य में वो उनकी शिक्षा, शादी और अन्य जरूरी काम को पूरा करने में इस्‍तेमाल कर सकते हैं. अमृत बाल एक नॉन-लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है. ये स्‍कीम आपके बच्‍चे को इंश्‍योरेंस के साथ गारंटीड रिटर्न भी देगी.

30 दिन से 13 साल तक के बच्‍चे के लिए ले सकते हैं पॉलिसी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पॉलिसी को आप 30 दिन के बच्चे से लेकर 13 साल तक के बच्चे के लिए ले सकते हैं. इसकी मैच्योरिटी के लिए मिनिमम आयु 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. इस पॉलिसी के लिए छोटी अवधि में 5, 6 या 7 साल का प्रीमियम पेमेंट टर्म उपलब्ध है. वहीं अधिकतम प्रीमियम पेमेंट टर्म 10 साल का है. आप सिंगल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन भी चुन सकते हैं. इसके तहत आपको कम से कम 2 लाख रुपए का इंश्योरेंस लेना होगा. मैच्योरिटी सेटलमेंट को आप चाहे तो मनी बैक प्लान की तरह 5, 10 या फिर 15वें साल में ले सकते हैं.

इस तरह मिलेगा रिटर्न

इस प्लान में हर 1000 रुपए की बीमा राशि पर 80 रुपए के अनुपात के हिसाब से गारंटी के साथ रिटर्न मिलेगा. 80 रुपए का ये रिटर्न बीमा पॉलिसी के सम इंश्योर्ड में जुड़ता जाएगा. उदाहरण के लिए अगर आपने अपने बच्चे के नाम पर 1 लाख रुपए का बीमा लिया है, तो ऐसे में एलआईसी बीमा राशि में 8000 रुपए जोड़ देगी. ये गारंटीड रिटर्न हर साल पॉलिसी ईयर के आखिर में जोड़ा जाएगा. आपने जितनी अवधि के लिए पॉलिसी ली है, तब तक यह आपकी पॉलिसी में जुड़ता जाएगा.

कैसे खरीद सकते हैं पॉलिसी

अगर आप अपने बच्‍चे के लिए इस पॉलिसी को खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह के ऑप्‍शन मौजूद हैं. न्यूनतम बीमा राशि 2,00,000 रुपए है, जबकि अधिकतम के लिए कोई लिमिट तय नहीं है. पॉलिसी का प्रीमियम देने के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक का ऑप्‍शन मिल जाएगा, आप अपनी सुविधा के हिसाब से किसी भी विकल्‍प का चुनाव कर सकते हैं. इस स्कीम में आपको सिंगल प्रीमियम और सीमित प्रीमियम के अंतर्गत दो विकल्पों के अनुसार वेवर बेनिफिट राइडर चुनने की सुविधा भी मिलती है.  

खरीदने पर क्‍या होंगे फायदे

मैच्‍योरिटी पर गारंटीड बोनस और सम एश्‍योर्ड मिलेगा. पॉलिसी खरीदने वालों के लिए 'सम एश्योर्ड ऑन डेथ' विकल्प भी उपलब्ध है. साथ ही, अगर आप थोड़ा अतिरिक्त प्रीमियम देते हैं तो खर्च के बदले प्रीमियम वापसी का राइडर ले सकते हैं. इस स्‍कीम में लोन की भी सुविधा दी जाती है.