₹100 की कीमत तुम क्या जानो इन्वेस्टर बाबू! देखते-देखते बन जाएगा बड़ा फंड
100 rupees investing power: इाज कई ऐसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें आप महज 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं.
(Representational)
(Representational)
100 rupees investing power: आज के समय में अगर आप किसी से 100 रुपये की वैल्यू पूछेंगे, तो शायद वह यही कहेगा- कुछ कीमत नहीं रह गई है, बामुश्किल से एक किलो आलू, प्याज और टमाटर आए. बहरहाल, 100 रुपये की कीमत पर आम आदमी की यही राय रहेगी. लेकिन, क्या आप एक बात यह जानते हैं कि अगर 100-100 रुपये के सेविंग्स को रेग्युलर निवेश की आदत बना लिया जाए, तो आने वाले समय में आप एक बड़ा फंड बना बना सकते हैं. निवेशक की जोखिम उठाने की क्षमता के मुताबिक आज के समय में कई ऐसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं और रेग्युलर बनाए रख सकते हैं. आइए कैलकुलेशन से समझते हैं कहां-कहां 100 रुपये से निवेश कर सकते हैं और यह आने वाले समय में कैसे आपका पैसा बढ़ता रहेगा.
Bank RD
देश में बैंकों की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) स्माल सेविंग्स और रेग्युलर इन्वेस्टमेंट का बेहद पॉपुलर विकल्प है. बैंक RD की बात करें तो SBI 10 साल की आरडी पर रेग्युलर कस्टमर को 5.40 फीसदी सालाना और सीनियर सिटीजन को 6.20 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है. वहीं, कई ऐसे स्माल फाइनेंस बैंक हैं, जिनमें RD पर 7.25 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. जैसे, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक 10 साल तक की RD पर पर रेग्युलर कस्टमर को सालाना 6.75 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.25 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है.
महज 100 रुपये से RD अकाउंट खुलवाया जा सकता है. साथ ही मिनिमम आप 100 रुपये का डिपॉजिट बनाए रख सकते हैं. RD को लेकर मिनिमम डिपॉजिट पीरियड अलग-अलग हो सकता है. जैसेकि, SBI में मिनिमम 12 महीने की आरडी करनी होती है. वहीं, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में मिनिमम 6 महीने की आरडी करनी होगी. RD में ब्याज दरों की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर होती है. बैंक आरडी में रिस्क काफी कम रहता है. बैंक के डिफॉल्ट होने पर 5 लाख रुपये तक डिपॉजिट पर DICGC की तरफ से इंश्योरेंस गारंटी होती है. यानी, अगर आपका बैंक डूब भी गया तो आपका 5 लाख रुपये तक जमा सेफ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक RD में एक बार 100 रुपये से अकाउंट खुलवाने के बाद अगर आप मंथली 1000 रुपये का भी डिपॉजिट बनाए रखते हैं, तो अगले 10 साल में 6.75 फीसदी सालाना ब्याज के आधार पर करीब 1.72 लाख का फंड बना लेंगे. जिसमें करीब 52 हजार रुपये का ब्याज मिलेगा. अगर आप सिर्फ 100 रुपये ही RD अगले 10 रखते हैं, तो 6.75 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है, तो करीब 17,200 रुपये का फंड बना लेंगे. इसमें आपका डिपॉजिट पूरे साल में महज 12 हजार रुपये ही होगा.
Post Office RD
बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस (Post Office) में रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम के अंतर्गत किसी भी ब्रांच में RD अकाउंट खुलवाया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस का RD अकाउंट भी मिनिमम 100 रुपये से खुलवा सकते हैं और इसमें 10 रुपये के मल्टीपल में जितना चाहें डिपॉजिट कर सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की RD पर फिलहाल 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. यहां भी ब्याज दरों की कम्पाउंडिंग तिमाही आधार पर होती है. पोस्ट ऑफिस के साथ सबसे खास बात यह है कि यहां आपका पैसा पूरी तरह सेफ रहता है. पोस्ट ऑफिस में डिपॉजिट पर सरकार की सॉवरेन गारंटी होती है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
a
Mutual Fund SIP
अगर आप बाजार के जोखिम उठाने की क्षमता के साथ कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा लेना चाहते हैं, तो आपके पास म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) का भी एक बेहतर ऑप्शन है. आज के समय में कई ऐसी म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स हैं, जिनमें महज 100 रुपये की SIP से निवेश शुरू किया जा सकता है. हालांकि, यह निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन रहता है. बाजार में उतार-चढ़ाव का असर आपके रिटर्न पर पड़ सकता है.
SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर कोई निवेशक मात्र 100 रुपये मंथली निवेश को अगले 20 साल तक बनाए रखता है और सालाना 12 फीसदी का औसतन रिटर्न मिलता है, तो वह 1 लाख रुपये का फंड आसानी से बना लेगा. म्यूचुअल फंड की कई ऐसी स्कीम्स हैं, जिनमें निवेशकों को लॉन्ग टर्म में सालाना औसतन 12 फीसदी या इससे ज्यादा का रिटर्न मिला है.
(नोट: यहां किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं दी गई है. 100 रुपये का आंकड़ा महज एक कैलकुलेशन के लिए दिया गया है. निवेश की रकम और ब्याज/रिटर्न जितना ज्यादा होगा, निवेशक को उतना ज्यादा फायदा हो सकता है.)
03:36 PM IST