अगर बैंकों ने घटाए ब्याज तो आपके होम और कार लोन की घटेगी EMI, हर महीने होगी इतने रुपये की बचत
आपकी ईएमआई कितनी कम होगी, इसके लिए अपने लोन की मूल राशि, ब्याज दर, कितने साल के लिए लोन लिया है और फिलहाल ईएमआई कितनी है, इसके आधार पर कैलकुलेट की जा सकती है.
पिछले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है. अब यह 6.25 फीसदी पर आ गया है. RBI के इस फैसले से आपकी जेब पर असर पड़ना तय है. रेपो रेट घटने से आपके लिए बैंकों से कर्ज लेना सस्ता हो जाएगा और आपकी ईएमआई भी कम हो जाएगी. आपकी ईएमआई कितनी कम होगी, इसके लिए अपने लोन की मूल राशि, ब्याज दर, कितने साल के लिए लोन लिया है और फिलहाल ईएमआई कितनी है, इसके आधार पर कैलकुलेट की जा सकती है. रेपो रेट घटने पर आपकी जेब पर पड़ने वाले असर को समझने के लिए आपको ये जानना भी जरूरी है कि रेपो रेट होता क्या है.
क्या होता है रेपो रेट?
रेपो रेट ब्याज की वह दर होती है जिस पर RBI बैकों को फंड उपलब्ध कराता है. चूंकि रेपो रेट घटने से बैंकों को RBI से सस्ती फंडिंग प्राप्त होगी सकेगी, इसलिए बैंक भी अब कम ब्याज दर पर लोन ऑफर करेंगे. इससे नया लोन सस्ता हो जाएगा जबकि लोन ले चुके लोगों को EMI में या रीपेमेंट पीरियड में कटौती का फायदा मिल सकता है.
आइए जानते हैं अगर बैंक भी होम लोन और कार लोन की ब्याज दरों में कटौती करते हैं तो हर महीने आपके कितने पैसे बचेंगे.
लोन की रकम | नई ईएमआई | पुरानी ईएमआई | हर महीने की बचत |
30 लाख रुपये | 26,225 रुपये | 26,703 रुपये | 478 रुपये |
50 लाख रुपये | 44,026 रुपये | 44,826 रुपये | 800 रुपये |
80 लाख रुपये | 71,464 रुपये | 72,752 रुपये | 1,288 रुपये |
पुरानी ब्याज दरें एसबीआई की मौजूदा दरों को माना गया है. 30 लाख रुपये तक के होम लोन की ब्याज दरें 8.85 फीसदी, 30-75 लाख रुपये के लिए 9.05 फीसदी और 75 लाख रुपये से अधिक के होम लोन की ब्याज दरें 9.15 फीसदी मानी गई हैं. पुरानी ईएमआई की गणना इसी आधार पर की गई है जबकि नई ईएमआई के मामले में ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है.
अब बात करते हैं कार लोन की. अगर बैंक कार लोन की ब्याज दरों में भी चौथाई फीसदी की कटौती करते हैं तो आपके कितने पैसे बचेंगे.
लोन की राशि | नई ईएमआई | पुरानी ईएमआई | बचत |
5 लाख रुपये | 10,501 रुपये | 10,562 रुपये | 61 रुपये |
10 लाख रुपये | 21,002 रुपये | 21,124 रुपये | 122 रुपये |
यहां कार लोन की मौजूदा ब्याज दर 9.75 फीसदी मानते हुए पुराने ईएमआई की गणना की गई है. वहीं, नए ईएमआई की गणना 9.50 फीसदी ब्याज दर के आधार पर की गई है.