चंद मिनटों में ऐसे बनवाएं DUPLICATE आधार कार्ड, ये हैं आसान स्टेप्स
अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आधार की डुप्लीकेट कॉपी भी मिल सकती है.
सरकारी योजनाएं, इनकम टैक्स रिटर्न और कई जरूरी सेवाओं के लिए आधार कार्ड जरूरी है. (प्रतीकात्मक फोटो)
सरकारी योजनाएं, इनकम टैक्स रिटर्न और कई जरूरी सेवाओं के लिए आधार कार्ड जरूरी है. (प्रतीकात्मक फोटो)
सरकारी योजनाएं, इनकम टैक्स रिटर्न और कई जरूरी सेवाओं के लिए आधार कार्ड एक पहचान पत्र के तौर पर काम करता है. भारत के ज्यादातर लोगों ने इसे बनवा लिया है. लेकिन, तब क्या हो अगर आपका आधार कार्ड खो जाए. घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, आसानी से घर बैठे आप डुप्लीकेट आधार कार्ड बनवा सकते हैं. आधार की डुप्लीकेट कॉपी भी आपको मिल जाएगी. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फोलो करना होगा. चंद मिनटों में आपको डुप्लीकेट आधार कार्ड मिल जाएगा. हालांकि, डुप्लीकेट आधार के लिए जरूरी है कि आप अपनी एनरोलमेंट स्लिप संभाल कर रखें. आइये जानते हैं क्या करना होगा...
क्या है एनरोलमेंट
लोगो का आधार कार्ड बनाने के पहले एनरोलमेंट प्रक्रिया अपनाई जाती है. सेंटर पर आधार कार्ड बनाने के लिए दर्ज होने वाली जानकारी के बाद जो पर्ची दी जाती है उसे एनरोलमेंट पर्ची कहा जाता है. इस नंबर पर आप अपना आधार कार्ड स्टेटस जान सकते हैं. यह सुविधा भी वेबसाइट पर है.
यहां से करें शुरुआत
यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in के मुख्य पेज पर जाकर आधार कार्ड के मोनो के नीचे सिलेक्ट का ऑप्शन आएगा. इस पर क्लिक करते ही कई ऑप्शन खुलेंगे. इनमें से रेसीडेंट पोर्टल पर क्लिक करें. क्लिक करते ही ईआईडी/यूआईडी का ऑप्शन आएगा.
TRENDING NOW
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
बार-बार पर्सनल लोन लेकर करते हैं पैसों का जुगाड़ तो करा लेंगे खुद का नुकसान, समझ लीजिए काम की बात, बैंक नहीं बताएगा
Realty Stock ने कराई इन्वेस्टर्स की मौज! 2 टुकड़ों में बंट जाएगा कंपनी का शेयर, आपके पोर्टफोलियो में है स्टॉक?
अपना ऑप्शन का चयन करें
रेसीडेंट पर क्लिक करने के बाद अगला पेज आएगा. इसमें एक गोल घेरे में आधार कार्ड लिए एक महिला नजर आएगी. इसके नीच ईआईडी/यूआईडी का ऑप्शन आएगा. आपके एनरोलमेंट नंबर की स्लिप गुमी है तो ईआईडी पर और यदि आधार कार्ड गुम है तो यूआईडी पर क्लिक करे. इसके बाद एक फॉर्म आएगा.
जरूरी जानकारी भरें
यूआईडी/ईआईडी पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म आएगा, जिसमें नाम, एनरोलमेंट कराते वक्त दिया मोबाइल नंबर या मेल आईडी भरना होगा. स्क्रीन पर चार अंकों का स्कियोरिटी कोड़ दिखेगा, उसे एंटर करें. ऐसा करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे GET OTP पर क्लिक करें. कुछ ही देर में मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आएगा. इसके एंटर करते ही मोबाइल नंबर पर ईआईडी या यूआईडी नंबर आ जाएगा. आधार कार्ड के लिए आपको मिले यूआईडी नंबर के जरिए यूआईडीएआई पोर्टल पर जाकर ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे चेक करें आधार कार्ड का स्टेट्स
आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस पता करने के लिए https://eaadhaar.uidai.gov.in/ या https://portal.uidai.gov.in/uidwebportal/enrolmentStatusShow.do लिंक पर जाना होगा. यहां से अपने आधार कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं.
फाइल पीडीएफ प्रारूप में होगी और इसे सुरक्षित बनाने के लिए यूआईडीएआई की ओर से इसे पासवर्ड प्रोटेक्टेड किया जाएगा. इस बात से न घबराए कि आपको पासवर्ड याद रखना होगा. इसे सरल रखने के लिए आपका पासवर्ड आपके शहर का पिनकोड ही होगा.
11:45 AM IST