सैलरी में बढ़ोतरी के लिए जल्‍दी-जल्‍दी नौकरी बदलना हो सकता है कि घाटे का सौदा साबित हो. क्‍या आप जानते हैं कि अगर किसी संस्‍थान में आप 5 साल तक काम करते हैं तो आपको ग्रैच्‍युटी का लाभ मिलता है. पेमेंट ऑफ ग्रैच्‍युटी एक्‍ट, 1972 के तहत यह लाभ उस संस्‍थान के हर कर्मचारी को मिलता है जहां 10 से ज्‍यादा एंप्‍लॉई काम करते हैं. सरकार ने टैक्‍स फ्री ग्रैच्‍युटी की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या है ग्रैच्‍युटी

ग्रैच्‍युटी एक कर्मचारियों को मिलने वाला एक पूर्व-परिभाषित लाभ है. इसका मतलब है कि ग्रैच्‍युटी का भुगतान एक निर्धारित फॉर्मूले के तहत गारंटीड तौर पर मिलेगा अगर कर्मचारी नौकरी की कुछ शर्तों को पूरी करता है. कानून के अनुसार, किसी भी संस्‍थान को अपने कर्मचारी को ग्रैच्‍युटी का भुगतान करना होगा अगर वह लगातार 5 साल तक अपनी सेवाएं देता है.

ऐसे करते हैं ग्रैच्‍युटी का कैलकुलेशन

किसी भी कर्मचारी के प्रत्‍येक वर्ष की सेवा के लिए संस्‍थान को पिछली सैलरी के 15 दिनों बराबर की रकम ग्रैच्‍युटी के तौर पर देनी होती है. यहां सैलरी का मतलब बैसिक सैलरी + महंगाई भत्‍ता + कमीशन से है अगर कमीशन सेल्‍स का एक खास प्रतिशत है. इसके अलावा, अगर कोई कर्मचारी अपनी सर्विस के अंतिम वर्ष से 6 महीने से अधिक काम करता है तो उसे ग्रैच्‍युटी के कैलकुलेशन के लिए पूरा एक साल माना जाएगा. उदाहरण के तौर पर यदि कोई कर्मचारी अपने संस्‍थान में 5 साल 7 महीने काम करता है तो ग्रैच्‍युटी की गणना 6 साल की सर्विस के आधार पर की जाएगी.

ग्रैच्‍युटी की गणना के लिए 1 महीने में होते हैं 26 दिन

ग्रैच्‍युटी की गणना के लिए एक महीने के काम को 26 दिन के तौर पर माना जाता है. इसलिए, 15 दिन की सैलरी भी इसी आधार पर कैलकुलेट की जाती है (मासिक वेतन x15)/26. इस संख्‍या को सर्विस के साल से गुणा कर ग्रैच्‍युटी की गणना की जाती है. यही फॉर्मूला रिटायरमेंट पर ग्रैच्‍युटी की गणना के लिए भी अपनाई जाती है.

कर्मचारी की मृत्‍यु की दशा में 5 साल की सर्विस का फॉर्मूला नहीं होता लागू

अगर किसी कर्मचारी की मृत्‍यु 5 साल की सर्विस पूरी करने से पहले ही हो जाती है तो उस पर पांच साल की सर्विस का फॉर्मूला लागू नहीं होता है. ग्रैच्‍युटी की जो भी रकम जमा होती है वह उसके नॉमिनी या कानूनी उत्‍तराधिकारी को दे दी जाती है.

30 दिनों के भीतर एंप्‍लॉयर को करना होता है ग्रैच्‍युटी का भुगतान

कर्मचारी की नौकरी के आखिरी दिन के 10 दिनों के भीतर एंप्‍लॉयर को ग्रैच्‍युटी का भुगतान करना होता है. अगर इसमें 30 दिनों से ज्‍यादा का विलंब होता है तो एंप्‍लॉयर को इसपर ब्‍याज का भी भुगतान करना होता है.