मौजूदा समय में पैसे कमाने के लिए कई तरह की स्कीम में निवेश किया जाता है. इसी कड़ी में अगर आप ऐसी स्कीम ढूंढ रहे हैं जिसमें आप लॉन्ग टर्म निवेश से बढ़िया ब्याज पा सकें तो आपके लिए किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra-KVP) एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इसे पोस्ट ऑफिस की बढ़िया बचत योजना माना जाता है. खास बात ये है कि KVP में निवेश की रकम 115 महीनों में दोगुनी हो जाती है. यहां ब्याज से लेकर बेनिफिट्स तक सारी जानकारी पढ़ें.

कौन खोल सकता है KVP खाता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान विकास पत्र योजना के तहत कोई भी वयस्क व्यक्ति अकेले या जॉइंट अकाउंट खुलवा सकता है. इसके अलावा 10 साल से ज्यादा की उम्र वाले बच्चे भी अपने नाम से KVP खाता खोल सकते हैं. नाबालिग या मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति की ओर से उसके माता-पिता खाता खुलवा सकते हैं.

1000 रुपये से शुरू करें निवेश 

किसान विकास पत्र योजना में कम से कम 1000 रुपये और 100 रुपये के मलटिपल में निवेश किया जा सकता है. ध्यान दें, इसका एक खास फीचर ये भी है कि आप KVP में जितने चाहे उतने पैसे निवेश कर सकते हैं और खाते खोलने की भी कोई लिमिट नहीं हैं. 

115 महीनों में डबल होगी निवेश की रकम

KVP खाते पर सालाना 7.5% ब्याज ऑफर किया जाता है. वहीं इसमें निवेश करने पर आपकी रकम 115 महीनों में दोगुनी हो जाएगी. इसका मतलब है अगर आप 1 लाख रुपये का निवेश करेंगे तो 115 महीने बाद आपको 2 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर आप KVP खाते में 10 लाख रुपये डालते हैं तो उसे 20 लाख रुपये में बदला जा सकता है.

KVP में निवेश के क्या हैं फायदे?

  • किसान विकास पत्र स्कीम पर शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं पड़ता है.
  • PO स्कीम पर सरकार की गांरटी होती है इसलिए रिटर्न मिलेगा या नहीं, आपको ये टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.
  • KVP खाता किसी भी डाकघर में खुलवाया जा सकता है.
  • KVP खाता 115 महीनों में मैच्योर होता है पर आपको ब्याज तब तक मिलता रहेगा जब तक आप अकाउंट से पैसे नहीं निकाल लेते.
  • किसान विकास पत्र के जरिए आप सिक्योर्ड लोन ले सकते हैं.

किसान विकास पत्र खाता खोलते समय आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, KVP आवेदन पत्र आदि डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है. आप KYP खाते को ट्रांसफर भी कर सकते हैं.